स्वच्छ भारत अभियान के तहत टाटा हिटाची का एक्सकेवेटर लिया नगर निगम ने,वर्तमान समय के लिए कार्य करने में उपयोगी होगी ये मशीन: रामशरण
बिलासपुर–, स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर को स्वच्छ रखने बाबत आज नगर निगम बिलासपुर द्वारा टाटा हिटाची का मिनी एक्सकेवेटर का पूजा कर लोकार्पण कर उसे नगरवासियों के हितार्थ में उपयोग करने का संकल्प निगम द्वारा लिया गया,
विदित हो कि बीते गुरुवार को नगर निगम के महापौर रामशरण यादव द्वारा नगरवासियों के हितार्थ स्वच्छ भारत मिशन के मद्देनजर टाटा हिटाची के मिनी एक्सकेवेटर का लोकार्पण किया गया,टाटा हिटाची के अधिकृत डीलर सूर्य किरण अर्थ मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड के अम्बिकेश मिश्रा ने उक्त मशीन के सम्बंध में बताया कि यह मशीन कम्पनी के बेहतरीन रिजल्ट देने वालों में से एक है,वही नगर निगम के अध्यक्ष शेख नजीरुद्दीन ने उक्त मशीनों को वर्तमान समय के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि इन मशीनों की उपयोग से समय की बचत होती है वही कार्यों में गुणवत्ता बनी रहती है,
** अध्यक्ष ने चलाकर देखा मशीन**
नगर निगम के अध्यक्ष शेख नजीरुद्दीन ने मिनी एक्सकेवेटर को नगर वासियों के सामने चलाकर देखा तथा उसकी क्षमता को मापकर उसके दमदार इंजिन की पुष्टि की, नगर निगम द्वारा जनहित कार्यों को जल्द पूरा करने के उद्देश्य से छह नग मिनी एक्सवेटर तथा एक नग एक्सवेटर क्रय कर निगम को भेंट की,
**मेंटनेंस कम ,उपयोगी ज्यादा; मिश्रा
हिटाची के अधिकृत डीलर सूर्य किरण अर्थ मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड के अम्बिकेश मिश्रा ने उक्त मशीन की जानकारी नगर निगम को बताते हुए कहा है कि यह मिनी एक्सकेवेटर हीटाची की TMx 20 neo तथाex 70 super plus एक्सकैवेटर का मेंटनेंस नही के बराबर है,वही सकरी से सकरी जगह में भी आसानी से कार्य करने सक्षम है,
नगर निगम कार्यालय परिसर पर आयोजित लोकार्पण के अवसर पर नगर निगम के जनप्रतिनिधियों सहित सभी अधिकारी व कर्मचारीयो की गरिमामयी उपस्थिति में सात नग इन मशीनों का लोकार्पण कर उसे नगर निगम को सौंपा गया,