जगदलपुर वन परीक्षेत्र अधिकारियों ने तस्करी करने से पहले ही 5 लोगो को किया गिरफ्तार।Jagdalpur forest range officers arrested 5 people even before smuggling.

जगदलपुर वन परीक्षेत्र अधिकारियों ने तस्करी करने से पहले ही 5 लोगो को किया गिरफ्तार। में
राजा ध्रुव। बस्तर/जगदलपुर – वन विभाग के अधिकारियों ने तस्करी से पहले ही बड़ी सफलता हासिल की है। डब्लू सी सी बी मध्य क्षेत्र जबलपुर, जगदलपुर वन
विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया.
मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान के लिए टीम रवाना हुई, जगदलपुर में हाता ग्राउंड के नजदीक दो
संदिग्ध व्यक्तियों को एक मोटरसाइकिल पर सवार देखा गया जिनके पास एक प्लास्टिक बैग मैं कुछ भरा हुआ
था. उन्हें रोका गया किंतु वे इसका विरोध करने लगे और भागने की फिराक में थे तभी, संयुक्त टीम द्वारा
घेराबंदी करके दोनों संदिग्ध को पकड़ लिया गया. पूछताछ करने पर उस प्लास्टिक बैग से लगभग 12 केजी
पैगोलिन स्केल जप्त किए गए.
इस कार्यवाही में वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया और कंजर्वेशन कोर सोसायटी की महत्वपूर्ण भूमिका
रही. संयुक्त टीम का नेतृत्व देवेंद्र सिंह वर्मा, रेजर जगदलपुर द्वारा किया गया.
दोनों व्यक्तियों को आवश्यक कार्यवाही के बाद पूछताछ के लिए जगदलपुर परीक्षेत्र कार्यालय लाया गया
जहां पर उनसे अलग-अलग और भी सूचनाएं प्राप्त हुई उन सूचनाओं पर ध्यान देते हुए टीम ने 11 फरवरी और
12 फरवरी को लगातार 4 छापेमारी की जिसमें दूसरी छापेमारी में लगभग 6.9 केजी पेंगलीन स्केल और तीसरी
छापेमारी में 6 तेंदुए के नाखून तीनों जगदलपुर में और चौथी कार्यवाही दंतेवाड़ा में 4 स्टार कछुए, कुल मिलाकर
लगभग 19 केजी पेंगोलिन स्केल 6तैदुए के नाखून जो वन्य जीव अनुसूची प्रथम में आते हैं 4 स्टार कछुआ चौथी अनुसूची में आते हैं एक बोलेरो दो मोटरसाइकिल जप्त किए गए कुल मिलाकर 5 अपराधी गिरफ्तार किए गए और आगे की कार्रवाई हेतु जगदलपुर परी क्षेत्र कार्यालय लाए गए अभी अन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत कार्रवाई की