छत्तीसगढ़
कृषि मास मीडिया की बैठक 17 फरवरी को Agriculture mass media meeting on February 17
कृषि मास मीडिया की बैठक 17 फरवरी को
बिलासपुर, 11 फरवरी 2022
कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 17 फरवरी 2022 को दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी।
यह बैठक संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन की जाएगी।
बैठक में माह मार्च 2022 में आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारित होने वाले विषय एवं वार्ताकार भी तय किये जाएंगे।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583