इस वेलेंटाइन डे अपनी खास को दें ये बेस्ट गिफ्ट, जरूरत पर मिलेगी मदद Give this best gift to your special someone this Valentine’s Day, you will get help when needed
नई दिल्ली. इस वैलेंटाइन डे (Valentines Day Gifts) अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ को ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं जो उसे वित्तीय सुरक्षा दे और बुरे वक्त में काम आए. तो आज हम आपको एक ऐसे गिफ्ट के बारे में बता रहे हैं जिसे देकर आप अपनी खास का भविष्य सुरक्षित (financial security) कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की
.
म्यूचुअल फंड में निवेश का यह सबसे आसान तरीका है. सिप (SIP) के जरिए हर महीने म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. आप महज 100 रुपये से भी एसआईपी शुरू की जा सकते हैं. एसआईपी बिल्कुल बैंक आरडी की तरह होता है, लेकिन यहां आपको बैंक से ज्यादा रिटर्न बेहतर मिलता है
जानिए डिटेल में…
आपके बैंक खाते से हर महीने तय समय पर तय राशि कटकर एसआईपी में निवेश होती रहती है. बीते कुछ सालों में सिप के जरिये म्यूचुअल फंड में रिकॉर्ड निवेश हुआ है. सिप में आप रोजाना, साप्ताहिक या फिर मासिक किस्त के आधार पर म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. सिप की हर मोड के अलग-अलग फायदे नुकसान हैं.
रोजाना भी कर सकते हैं एसआईपी (Daily SIP Investment)
डेली बेस पर सिप उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो कारोबारी हैं या फिर ऐसे पेशे से जुड़े हैं जहां रोजाना इनकम होती है. रोजाना की एसआईपी में मिलने वाला रिटर्न फंड मैनेजमेंट पर निर्भर करता है कि वे किस तरह के फंड में आपका पैसा निवेश करते हैं. लार्ज कैप फंड में रिटर्न एकसमान रहता है, इसलिए इस फंड में निवेश सुरक्षित रहता है.साप्ताहिक एसआईपी (Weekly SIP Investment)
डेली सिप के मुकाबले वीकली सिप में महीने में चार बार निवेश की किस्त आपके बैंक अकाउंट से कटती है. आप छोटी-छोटी रकम निवेश करते हैं. इससे मार्केट का रिस्क कम हो जाता है. जब बाजार में डाउन होता है तो वीकली सिप से ज्यादा यूनिटें आती हैं.
मासिक सिप (Monthly SIP Investment)
हर महीने वाली एसआईपी छोटे निवेशकों और नौकरीपेशा वालों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है. इसे मैनेज करना बहुत आसान है. इसके माध्यम से अगर लंबे समय तक निवेश किया जा सकता है.
इक्विटी फंड में 5 साल के लिए बेहतरीन एसआईपी
>> Axis Bluechip Fund Monthly SIP
>> ICICI Prudential Bluechip Fund
>> SBI Bluechip Fund
>> Mirae Asset Large Cap Fund
>> SBI Multicap Fund
जहां तक रिटर्न की बात तीनों तरह की एसआईपी में रिटर्न एकसमान मिलता है. सिप उन निवेशकों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो बाजार के जोखिम से बचना चाहते हैं.