दुर्ग जिला देवांगन समाज का भागवत कथा का आयोजन हुआ स्थगित परमेश्वरी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन यथावत….

दुर्ग। गत दो वर्ष से वैश्विक महामारी कोविड -19 के फलस्वरूप सबने अपने कई निकटतम संबंधी परिजन, रिश्तेदारों को खो चुके हैं। परिस्थिति ऐसी विषम रही कि हम उनकी सद्गति के लिए कुछ भी संस्कार नहीं कर पाए। इसलिए अपने दिवंगत परिजनों की सद्गति के साथ-साथ सर्व कल्याण की पुनीत भावना, जिसमें सभी सुखी एवं निरोगी हों, खुशहाल रहें, को ध्यान में रखते हुए दुर्ग जिला देवांगन समाज द्वारा 41 पोथी यजगान के साथ श्रीमदभागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन माता परमेश्वरी मंदिर प्राण- प्रतिष्ठा के साथ परमेश्वरी आश्रम, बघेरा, दुर्ग में 9 फरवरी से 18 फरवरी तक सम्पन्न होना था।
कथा व्यासपीठ पर भगवताचार्य निरंजन महाराज थे। महामारी की वर्तमान संक्रमण तथा शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश को ध्यान में रखते हुए पोथी-यजमान के साथ दुर्ग जिला देवांगन समाज के कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें एकमतेन लिए गए निर्णय के अनुसार 10 फरवरी से प्रारंभ होने वाला श्रीभागवत कथा के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है।
नए तारीख की घोषणा बाद में परिस्थिति अनुकूल होने पर उपयुक्त समय में किया जायेगा। माता परमेश्वरी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन यथावत् 9 एवं 10 फरवरी को शुभ मुहुर्त के कारण कोविड गाईड लाइन का अनुपालन करते हुए बहुत ही सादगी तथा निम्नतम आचार्य एवं यजमानों के साथ किया जायेगा।
बैठक में समाज के अध्यक्ष पुरानिक देवांगन, सचिव राकेश देवांगन, कोषाध्यक्ष मरहरण देवांगन, उपाध्यक्ष कीर्ति देवांगन एवं मनोहर देवांगन, वासुदेव देवांगन मंगतू राम देवांगन, भूषण देवांगन, सतेन्द्र कुमार देवांगन, अशोक देवांगन, धनुष देवांगन, अलख राम देवांगन, चित्रलेखा देवांगन, अनुसुईया देवांगन, त्रिवेणी देवांगन, खिलेश्वरी देवांगन, भारती देवांगन, किरण, गायत्री भूपेन्द्र देवांगन, लक्ष्मीनारायण देवांगन, सोहन लाल देवांगन, डोमन देवांगन, दूचंद देवांगन आदि की उपस्थिति थे।