Uncategorized
*केंद्र सरकार के बजट काफी निराशाजनक – रविंद्र सिंह*
छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह जी ने कहा की केन्द्र सरकार की बजट आम-आदमी मध्यवर्गीय नौकरी पेशा किसान व गरीबो के लिए अत्यंत निराशाजनक है। जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा की बजट पे स्मार्ट सिटी व बुलट टेन की कोई योजना नही है।आवश्यक समाग्री व पेट्रोल ङीजल गैस मे कोई राहत नही दिया गया है। वर्तमान मे देश के विकास पर पहल न कर 25 साल का जन मानस को झुठा सपना दिखा रहे है। वही किसानो का आय दोगुना करने का वादा आज झुठा साबित हो चुका है। ग्रामीणो के लिए वर्तमान मे कोई आशावादी ब्यवस्था भी बजट मे नही दे पाये।महिला व बेरोजगार एंव नौजवानो के उत्थान व विकास के लिए कोई पहल बजट मे न कर बजट को अनुपयोगी व दिशा विहीन बजट बना दिये है।