*बेरला पुलिस की कार्यवाही – घटना में प्रयुक्त वाहन एवं चोरी गई मशरूका 04 नग केचीबल कीमती करीबन 30,000/- रूपये बरामद, 04 आरोपी गिरफ्तार*
बेमेतरा:- प्रार्थी छन्नु लाल साहू पिता दयाराम साहू उम्र 45 साल साकिन बारगांव थाना बेरला जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.01.2022 को रात्रि में 09 बजे खाना खाकर सपरिवार घर मे सो गये थे, घर के बाहर इसका ट्रेक्टर के लोहे का केचबील रखा था, इसका लड़का लक्ष्मीकांत साहू जो ऊपर वाले कमरा में सोया था जो रात्रि करीबन 11/30 बजे लघुशंका करने उठा तो छत से देखा कि घर के बाहर रखे लोहे के केचबील को कुछ व्यक्ति द्वारा उठाकर छोटा हाथी वाहन मे भर रहे है तब इसका लड़का इसे आवाज देकर उठाया और बताया कि घर के बाहर रखे केचबील को कुछ व्यक्तियो द्वारा चोरी कर ले जा रहे हैं, तब वह और उसका लड़का घर से बाहर निकलकर देखे तो एक बंदन कलर का छोटा हाथी वाहन मे कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इसके घर के बाहर रखे ट्रेक्टर के लोहे का 02 नग केचबील और इसके चचेरा भाई हेमप्रकाश साहू का भी 02 नग केचबील कुल 04 नग केचबील कुल कीमती करीब 30,000 रू जो घर के बाहर गली मे रखा हुआ था को छोटा हाथी वाहन मे भरकर चोरी कर तेजी से लेकर भाग गये की रिपोर्ट पर थाना बेरला में अपराध क्रमांक 26/2022 धारा 379, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला श्री तेजराम पटेल के द्वारा थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं थाना स्टाफ को आरोपियो की पता तलास कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान तत्काल कार्यवाही करते हुए दिनांक 28.01.2022 को संदेही कौशल कुमार डहरिया, लकेश्वर प्रसाद गेन्ड्रे, भोला प्रसाद गेन्ड्रे, उमेश कुमार मलहरे को हिरासत में लेकर उक्त चोरी के संबंध में पुछताछ करने पर जिन्होने अपराध घटित करना स्वीकार किये। उक्त आरोपीगण छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 04 एमजे 0657 में ग्राम बारगांव से 04 नग केचबील को चोरी कर ले जाना बताया । आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 04 एमजे 0657 एवं प्रकरण में चोरी गई मशरूका 04 नग केचीबल कीमती करीबन 30000/- रूपये बरामद किया गया।
आरोपीगण 1. कौशल कुमार डहरिया पिता नंदकुमार डहरिया उम्र 25 साल साकिन खपरी कुम्हारी जिला दुर्ग, 2. लकेश्वर प्रसाद गेन्ड्रे पिता जोहन गेन्ड्रे उम्र 25 साल, 3. भोला प्रसाद गेन्ड्रे पिता मथुरा प्रसाद गेन्ड्रे उम्र 26 साल दोनो साकिनान दुलदुला थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार, 4. उमेश कुमार मलहरे चुनुराम उम्र 27 साल साकिन धनलक्ष्मी नगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर को दिनांक 28.01.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि डी.एल. सोना, प्रधान आरक्षक दिनेश मंडावी, गोविंद सिंह, आरक्षक सुरेन्द्र, रामकुमार एवं अन्य थाना बेरला स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।