Uncategorized

*जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की नवीन शाखा खर्रा का हुआ शुभारम्भ*

*(नवीन शाखा के अन्तर्गत 11 हजार से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ, गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने किया नवीन बैंक शाखा खर्रा का शुभारंभ)*

 

बेमेतरा:- प्रदेश के गृह जेल, लोक निर्माण, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज अपने प्रवास के दौरान बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला के ग्राम पंचायत खर्रा में अविभाजित दुर्ग जिले की 63 एवं बेमेतरा जिले के अंतर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित की 19 वीं नवीन बैंक शाखा का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा ने की।

गृहमंत्री श्री साहू ने कहा कि नवीन बैंक शाखा खुलने से पॉचों समिति के भाई एवं बहनों को बधाई देता हॅू। ग्रामीण क्षेत्र के आमजनों को लाभ होगा और इस क्षेत्र के लगभग 500 किसानों को सुविधा मिलेगा। सहकारी समिति एक ऐसी संस्था है जिसमें काम करने का बहुत अच्छा अवसर रहता है। पहले किसान सोचते थे कि उन्हें अपने जीवन यापन के लिए सिर्फ बीज, धान व ऋण लेना होता था। किन्तु अब अभी के सरकार ने कापरेटिव क्षेत्रों को व्यापार का रूख दिया है, जिसमें छोटे-छोटे लघु उद्योग की ओर किसानों को आकर्षित कराया गया है, चाहे वह पशुपालन हो, बकरी पालन हो, मुर्गीपालन हो, इन सभी की ओर ध्यान देकर सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आगे बढ़ाने का शुरूवात किया गया है। सहकारिता के माध्यम से जितने भी कार्य हुए है सब आप सबके सामने है। पहले समिति की कार्यप्रणाली अव्यवस्थित व समिति का अभाव था जिससे किसानों को आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ता था। वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी का कार्य प्रगति पर है, गौठान को हम रूरल इन्डस्ट्रियल पार्क (ग्रामीण औद्योगिक पार्क) के रूप में विकसित कर रहे है। और हम इसे गौठान समिति से जोड़ने का प्रयास कर रहे है। जुड़ने से हमारी समिति घाटे में नहीं रहेगा। सभी सोसायटी फायदे में रहेगेें। इसके अंतर्गत जितने भी गोबर खरीदी, बिक्री होगा वह समिति के माध्यम से पैसों का आदान-प्रदान होगा। गौठान में 10-12 महिलाओं का समूह मछली पालन, करेंगे, और कुछ महिला वर्मी खाद बनायेंगे और कुछ समूह बकरी पालन, मुर्गी पालन, सिलाई मशीन, इन महिला स्व सहायता समूहों को समिति के माध्यम से लाभ पहुॅचाने का कार्य करेंगे। प्रदेश सरकार ने वृक्षारोपण करने पर भी प्रतिएकड़ 10 हजार देने का वादा किया है। इस तरह सभी प्रकार से किसानों के हित में कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में राजीव मितान योजना की घोषणा हुई है। जिसके अंतर्गत 25 से 40 वर्ष तक के लोग यदि इसमें सदस्य बनते है।

बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा, ने कहा कि ग्राम खर्रा में सहकारी बैंक की नवीन शाखा खुलने से आस पास के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। किसान इस शाखा से धान उपार्जन की राशि आहरित कर सकते है। इसके पहले ब्लॉक मुख्यालय बेरला की सहकारी बैंक शाखा में भीड़ भाड़ अधिक होती थी, खर्रा मे ंबैंक शाखा खुलने से बेरला बैंक में दबाव कम रहेगा। इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के अध्यक्ष श्री जवाहर वर्मा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सहायक नोडल अधिकारी श्री अरविन्द वर्मा, शाखा प्रबंधक खर्रा सुरेन्द्र भुवाल, सहायक प्रबंधक हृदेश शर्मा, विपणन अधिकारी एस.के.निवसरकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अपेक्षा व्यास, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरा देवलाल वर्मा, जिला पंचायत सभापति श्रीमती पुष्पा टंकेश साहू जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बेरला श्री नवाज मुंशी खान जनपद पंचायत सदस्य श्री यामिनी सुरेश वैष्णव, श्री बंशी पटेल, ग्राम पंचायत खर्राे के सरपंच विरेन्द्र पाठक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button