छत्तीसगढ़

नारायणपुर में शीतलहर की चेतावनी नहीं फिर भी पढ़ रही कड़ाके की ठंड There is no warning of cold wave in Narayanpur, yet the cold is still reading

नारायणपुर में शीतलहर की चेतावनी नहीं फिर भी पढ़ रही कड़ाके की ठंड
पारा गिरकर पहुंचा 5.4 डिग्री सेल्सियस पर
 नारायणपुर 28 जनवरी 2022 – उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के कारण पूरा प्रदेश दोबारा ठंड की चपेट में आ चुका है। हालांकि नारायणपुर जिले के लिए मौसम विज्ञान विभाग द्वारा फिलहाल शीतलहर की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, फिर यहां हाड़ कपाने वाली ठंड पड़ रही है। कृषि विज्ञान केंद्र स्थित मौसम वेधशाला में आज का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि 27 जनवरी को 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। बीते कल की अपेक्षा आज पारा 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया। बढ़ते ठंड को देखते हुए ग्रामीण अलाव का सहारा ले रहे हैं। कृषि विज्ञान केंद्र ने किसानों एवं आमजनों हेतु सलाह दी है कि जहां तक संभव हो बाहर ना निकले, अगर आवश्यक कार्य से निकलना हो तो गर्म कपड़े पहन कर ही निकले। ठंडी हवाओं से बचाव हेतु गैर जरूरी यात्राओं को स्थगित करें। अत्यधिक ठंडा पानी पीने के बजाय कुनकुना या गर्म पानी पिऐ, पर्याप्त मात्रा में पानी या गर्म पेय का सेवन करें। हाथ पैरों में अधिक ठंड महसूस होने पर इसे रगड़ने की बजाय गर्म पानी में रखें। अगर शरीर का रंग काला पड़ जाए तो डॉक्टर से तुरंत मिले। किसान भाई फसलों को ठंड से बचाने हेतु शाम के समय स्प्रिंकलर से हल्की सिंचाई करें।
मुर्गी पालक किसान मुर्गी घर में अतिरिक्त बल्ब लगाकर शेड को गर्म रखने की व्यवस्था करें। इसके साथ ही घर एवं पशु गृह में खुली खिड़कियों को बोरे से ढक कर ठंडी हवा को प्रवेश करने से रोके। पशुओं को अत्यधिक ठंडा पानी पीने ना दे एवं रात के समय उन्हें खुले में ना बांधे। किसान भाइयों ने सब्जी के लिए थरहा बोया है तो उसे रात में पॉलिथीन से ढक दें एवं सुबह खोल दें

Related Articles

Back to top button