Uncategorized

*एसपी ने उप निरीक्षक को स्टार लगाकर निरीक्षक के पद पर किया पदोन्नत*

बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल द्वारा बेमेतरा जिले में कार्यरत उप निरीक्षक अंजोर लाल चतुर्वेदी को विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत स्टार लगाकर निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया।

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह द्वारा पदोन्नत हुए निरीक्षक अंजोर लाल चतुर्वेदी को शुभकामनाए देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। और उन्होने कहा की इसी उत्तरदायित्व के अनुरूप अपने दक्षता एवं निष्ठा का पूर्ण ईमानदारी से उपयोग करते हुए समाज में कानून तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल व डीएसपी श्री रामकुमार बर्मन, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा द्वारा भी पदोन्नति प्राप्त निरीक्षक को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बेमेतरा जिले की पुलिसिंग एवं आने वाली परिस्थितियों में सामन्जस्य बनाकर कार्य करने हेतु बताया गया।

इस दौरान मुख्य लिपिक श्री हरिओम विश्वकर्मा, एसआरसी स्थापना लिपिक श्री लुमेश देवांगन, स्टेनो श्री अजय देवांगन, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, पदोन्नत हुए निरीक्षक का पुत्र श्री दीनबंधु चतुर्वेदी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button