13 अगस्त क्या कहते है आपके सितारे

मेष :- धार्मिक कार्यों में रुचि एवं धार्मिक कार्य आपके द्वारा संभव हो सकते है । पदोन्नति का योग है। समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी, मानसिक रूप से आप में गुस्से की मात्रा आज अधिक रहेगी । नकारात्मक विचार मन में न आने दें । स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। किसी कारणवश पारिवारिक रिश्तों मे कमी आ सकती है ।
वृषभ :- आज आपका दिन मिश्रित फलदायी होगा। खर्च की चिंता से मन अशांत रह सकता है लेकिन सब सही हो जाएगा। वाणी पर संयम रखें, अन्यथा हानि हो सकती है। ऑफिस के सहकर्मियों से आपको लाभ होगा। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन मध्यम फलदायी रहेगा ।
मिथुन :- शारीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा । उच्च अधिकारी के साथ वाद-विवाद न करें। नकारात्मक विचारों से दूर रहें। आय की अपेक्षा खर्च अधिक हो सकता है। पारिवारिक जीवन में शांति बनाए रखने के लिए निरर्थक वाद-विवाद न करें। आपकी माता के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है ।
कर्क :- आज आपका मन बहुत संवेदनशील रहेगा। विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है। आज के कार्य अच्छी तरह से संपन्न होंगे। स्त्रीयों के सौंदर्य प्रसाधन के पीछे खर्च हो सकता है। किसी तरह के कागजात पर बिना सोचे समझे हस्ताक्षर न करे । किसी बड़े की सलाह ले कर ही काम को अंजाम दे ।
सिंह :- आज आप सुख-शांति के साथ घर में समय व्यतीत करेंगे। शारीरिक तथा मानसिक प्रसन्नता से उत्साह होगा । ऑफिस में स्टाफ की मदद से कार्य पूरे कर सकेंगे। अधूरे कार्य पूरे होंगे। क्रोध पर संयम रखें ।
कन्या :- कम समय में अधिक लाभ पाने के विचार में आप फंस न जाएं, ध्यान रखें। कोर्ट-कचहरी के विषय में न पडे । वाणी पर संयम बरतें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यावसायिक क्षेत्र में अधिकारीगण की कृपादृष्टि से आपकी प्रगति का मार्ग खुलेगा । भाग्य आपको पूर्ण रूप से साथ नही दे पाएगा ।
तुला :- आज आत्मविश्वास के साथ प्रत्येक कार्य को आप सफल बनाएंगे। गृहस्थ जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी। शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। स्वभाव में उग्रता बनी रहेगी इसलिए वाणी पर संयम रखें। विरोधी प्रवृत्तियों से दूर रहें। परिजनों के साथ कलह के प्रसंग बन सकते हैं।
वृश्चिक :- ससुराल पक्ष की तरफ से कोई सहायता न ले । साझेदारों के साथ संबंधे अच्छे रहेंगे परंतु कुछ प्रतिकूलता परिणाम का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। स्वास्थ्य के संबंध मे अधिक खर्च हो सकता है। किसी प्रकार का मांगलिक कार्य घर मे होना संभव है ।
धनु :- पारिवारिक जीवन में शांति बनाए रखने के लिए निरर्थक वाद-विवाद न करें। धन और प्रतिष्ठा में हानि ना हो, ध्यान रखें। आपकी रचनात्मक क्षमता में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है। नकारात्मक विचार मन में न आने दें । धार्मिक कार्यों में खर्च हो सकता है।
मकर :- स्वास्थ्य के संबंध में थोड़ी शिकायत हो सकती है। संतान की समस्या आपको चिंतित कर सकती है। मानहानि होने की संभावना है । आर्थिक आयोजन सफलतापूर्वक पूरे कर सकेंगे । गृहस्थजीवन की समस्याएं हल होती हुई प्रतीत होंगी। संपत्ति संबंधी कामकाजों का हल मिलेगा। व्यापार-धंधे में आर्थिक लाभ होगा ।
कुंभ :- वाणी पर संयम रखेंगे तो आज बहुत-सी समस्याओं से बच जाएंगे । घर में किसी मांगलिक प्रसंग का आयोजन होगा। नए कार्य का आरंभ करने के लिए शुभ दिन है। सगे- संबंधियों और मित्रों के साथ मुलाकात होगी । जीवनसाथी के साथ विचारो मे मतभेद चलने से मानसिक परेशानी बढ़ सकती है ।
मीन :- आज मानसिक परेशानियां आपको परेशान कर सकती है । अनैतिक कार्य से बदनामी होने का खतरा बना रहेगा कोई निर्णय लेते समय किसी बड़े की सलाह ले कर ही काम को अंजाम दे । उससे आपकी विचार श्रृंखला में भी सकारात्मकता आएगी। घर में बुजुर्ग व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं। परिजनों के बीच में मनमुटाव न हो, इसका विशेष ध्यान रखें।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117