Uncategorized
*रतन यादव के खिलाफ दुर्ग थाने में दर्ज हुई एफआईआर नितेश सोनी ने जताया विरोध*
बेमेतरा:- पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चित धर्मांतरण खत्म करने की लडाई लड़ने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश बजरंग दल पूर्व प्रमुख रतन यादव पर हुए दुर्ग कोतवाली में एफआईआर दर्ज मिशनरियों के कहने पर हुई ये एफआईआर जिसका विरोध जताते हुए बजरंग दल जिला बेमेतरा सह संयोजक नितेश सोनी ने कहा कि रतन यादव पर लगे एफआईआर झूठे है इस तरह की एफआईआर दर्ज करके रतन यादव व हिन्दू समाज की आवाज को छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन दबाने की प्रयास कर रही है लेकिन ये आवाज कभी नही दबेगी अगर एफआईआर दर्ज करना ही है तो समाज मे गंदगी फैलाने वाले लोगो के ऊपर करें। रतन यादव पूर्व में बजरंग दल छत्तीसगढ़ के प्रमुख रहे व धर्मांतरण के खिलाफ इन्होंने आर-पार की लड़ाई लड़ी व कुछ दिनों से अभी उनके स्वास्थ्य कुछ ठीक नही उसके बाद भी हर कार्यकर्ताओ की चिंता करते है। इन पर दर्ज हुए एफआईआर का मैं विरोध करता हूँ।