Uncategorized

कमल मितान के प्रदेश प्रभारी बने प्रमोद सिंह

भाजपा प्रदेश कार्यालय में औपचारिक रूप से कमल मितान अभियान की शुरुआत हुई। इसमें कमल मितान का प्रदेश प्रभारी प्रमोद सिंह को बनाया गया और उनकर साथ उनकी टीम के प्रदेश सदस्यों की नियुक्ति की गई

कमल मितान” की प्रदेश टीम की पहली बैठक आज भाजपा प्रदेश कार्यालय रायपुर में सम्पन्न हुई… बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय जी,आईटी व सोशल मीडिया सेल के प्रदेश प्रभारी दीपक म्हस्के एवं आईटी सेल के प्रदेश संयोजक सुनील पिल्लई और प्रदेश सदस्यों के साथ हुई बैठक में इसके रूपरेखा के बारे में चर्चा की गई

कमल मितान के प्रदेश प्रभारी प्रमोद सिंह ने मीडिया से कहा कि कमल मितान के प्रदेश सदस्यों को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों का प्रभार दिया जाएगा ताकि अभियान का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके। अभी शुरुआत में भाजपा प्रदेशभर में 50 हजार सोशल मीडिया वालंटियर बनाएगी , इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश व सभी जिला मुख्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होने हैं।
कमल मितान अभियान से जुड़ने के लिए गूगल पर kamalmitan.com सर्च करना है, लिंक ओपन होगी उसके बाद मांगी गई जानकारी भरके रजिस्टर्ड करना है।

कमल मितान प्रदेश सदस्य- मितुल कोठारी, राकेश चंद्राकर, अजय श्रीवास्तव, विवेकानंद झा, रौनक श्रीवास्तव, आनंद गुप्ता, सुधाकर तम्बोली, राहुल ताम्रकार, विशालदीप नायर, अमरनाथ झा, अभिषेक तिवारी, संघर्ष सिंह, श्रीमती मंजुला सिंह, श्रीमती प्रीति स्वर्णकार, डॉ रश्मि सोनकर व श्रीमती दुर्गा देवांगन की नियुक्तियां भी की गई

Related Articles

Back to top button