
तखतपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़
टेकचंद कारड़ा
शादी कार्यक्रम से लौट रहे बिलासपुर के दो युवक का जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम बरेला मे सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया 108 से घायलो को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर निवासी राजेश सोनी चुचुहापारा पारा बिलासपुर और उसका साथी कन्हैया विश्वकर्मा यदुनंदन नगर बिलासपुर दोनों अपनी दुपहिया वाहन सीजी 10 जेडी ई 8533 से आज
वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने मुंगेली गए थे रात लगभग 10:00 बजे मुंगेली से लौटते वक्त ग्राम बरेला के पास बाईपास के लिए जैसे ही सड़क के पास पहुंचे सड़क किनारे पर लगे बोर्ड से जा टकराए जिससे कन्हैया विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया और राजेश सोनी बातचीत करने में समर्थ था उसने बताया कि वह बिलासपुर के रहने वाले हैं और वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे वही ग्राम बरेला निवासी ने कमल पांडे ने मदद करते हुये 108 को फोन लगाएं जहां घायलों को 108 से सिम्स रवाना किया गया