कोरोना महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। इसका समाधान करते हुए आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कलेक्टर The education of children has been affected due to the corona pandemic. While resolving this, the collector has to prepare for the upcoming examinations.
श्री कांत जायसवाल कोरिया
बैकुठपुर /होंगी। कोरोना महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। इसका समाधान करते हुए आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को 40-डे योजना बनाने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ द्वारा बच्चों को’ परीक्षा की तैयारी करने के लिए 40 दिनों की कार्ययोजना तैयार की गई है। आज से 28 फरवरी तक 40 दिनों में बच्चों को विगत पांच वर्षों के प्रश्नपत्र एवं पाठ्यक्रम को इकाइयों में विभाजित कर पुनरावृत्ति कराई जाएगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयक एवं प्राचार्यों को इस 40 दिवसीय कार्ययोजना से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम की तैयारी व नियमित अभ्यास हेतु सीमित दिवस ही शेष हैं जिसका उपयोग योजनाबद्ध तरीके से किये जाने से निश्चित रूप से बोर्ड परीक्षा परिणाम में वृद्धि होगी। बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए इस योजना के अनुरूप समर्पित होकर काम करें। कोरोना महामारी के कारण यह समय मुश्किल है, पर मुश्किल समय में ही बेहतर परिणाम आने पर काम का सुकून भी मिलता है। कलेक्टर ने बच्चों को मानसिक तौर पर परीक्षा के डर एवं तनाव से मुक्त रखने के प्रति भी कार्य करने के भी निर्देश दिये।
बच्चो का 75 प्रतिशत लक्ष्य हासिल
कलेक्टर श्री शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी पात्र बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन पूरा करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 75 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा कर लिए गया है। बच्चों के शतप्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रयास करें जिससे उन्हें कोरोना से सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने बच्चों से कोविड अप्रोप्रियट बेहेवियर का पालन कराने की अपील की। परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विकासखण्ड व स्कूल को सम्मानित भी किया जाएगा।स्वान कक्ष में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुणाल दुदावत, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान भी उपस्थित रहे।
ये है परीक्षा की तैयारी की 40-डे कार्ययोजना
समस्त शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य अपने विद्यालय में विषय शिक्षकों से समन्वय स्थापित करते हुये सभी विषयों के पाठ्यक्रम को 9 इकाइयों में इस प्रकार विभाजित करेंगे कि बोर्ड परीक्षा के अनुसार ज्यादा महत्वपूर्ण पाठ्यवस्तु इन इकाइयों में शामिल हो जाये। आज से 28 फरवरी 2022 तक 40 दिनों में इन इकाइयों की सघन पुनरावृत्ति कराई जाएगी ताकि अधिक से अधिक बच्चे पूरी तैयारी कर लाभान्वित हो सके। उपरोक्तानुसार वितरित 9 इकाइयों को तीन भागों में बांट कर प्रत्येक इकाई से विगत 10 वर्षों में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्नों की पुनरावृत्ति तथा पूर्ण होने पर इकाई टेस्ट होगा।13 दिनों में तीनों इकाई पूर्ण होने पर तीनों इकाइयों का एक टेस्ट, इसी प्रकार अगले 13 दिनों में अगली तीन इकाई। 40 दिनों में पूरे पाठ्यक्रम की सघन पुनरावृत्ति हो जायेगी। 5 वर्षों के महत्वपूर्ण प्रश्न वितरित कर दिए गए हैं। जिन्हें बच्चों तक उपलब्ध कराया जा रहा है।कोरोना संक्रमण के कारण जिन अनुभागो, बैकुन्ठपुर, खड़गवा, चिरमिरी व मनेन्द्रगढ़ की शालाएं बंद की गई है वहाँ
नियमित अभ्यास व पुनरावृत्ति का कार्य शिक्षक ऑनलाईन’ सम्पादित करेंगे। शेष अनुभागों, केल्हारी, सोनहत व भरतपुर के शालाओं में ऑफलाईन कक्षायें पूर्व की भाँति संचालित होगी।
परीक्षा वर्ष 2022 की समय-सारणी जारी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी और शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 की समय-सारणी जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा 02 मार्च 2022 से 30 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी। इसी तरह हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 03 मार्च 2022 से 23 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) 03 मार्च 2022 से 11 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगी। इन परीक्षाओं की विस्तृत समय-सारणी का अवलोकन छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट ूूूण्बहइेमण्दपबण्पद पर किया जा सकता है।
10वीं-12वीं के छात्रों असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोरोना के मद्देनजर एक बार फिर असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य कर दिया है। माशिमं ने 10वीं- 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए छह असाइनमेंट जारी किया है। इनमें से दो असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य है। जिस छात्र के द्वारा प्रत्येक विषय के दो असाइनमेंट जमा नहीं किए जाएंगे। उसे आगामी मुख्य परीक्षा 2022 की परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा, अर्थात् परीक्षा के लिए अपात्र माना जाएगा। अतः जिन छात्रों के द्वारा असाइनमेंट जमा नहीं किए गए हैं वे सभी छात्र आगामी एक सप्ताह की समय-सीमा में असाइनमेंट के उत्तर लिखकर अपने-अपने स्कूल में जमा करें।
मार्च में होगी 10वीं- 12वीं की परीक्षा
10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा मार्च में शुरू होगी। 12वीं की परीक्षा दो मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगी। वहीं तीन मार्च से 23 मार्च तक 10वीं की परीक्षा ली जाएगी। फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा भी तीन मार्च से 11 मार्च तक ली जाएगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होंगी। यह परीक्षा आफलाइन होगी। 10वीं- 12वीं में मिलाकर कुल छह लाख 83 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।
जिले में 31 के बाद भी प्रायोगिक
माशिमं के अनुसार जिन जिलों में कोरोना के कारण स्कूल नहीं खुले हैं वहां परीक्षा वर्ष 2022 के नियमित छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा एवं प्रायोजना कार्य समस्त मान्यता प्राप्त संस्थाओं में 31 जनवरी के बाद भी परीक्षा ली जा सकेगी। यहां 31 जनवरी 2022 तक की तिथि को शिथिल करते हुए उसके बाद में प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जा सकती है।
as