छत्तीसगढ़

जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन रक्तदान शिविर का आयोजनजागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन Jagrut Yuva Blood Donation Service Committee in Takhatpur Organized blood donation camp on 26 January Republic Day

जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर में
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन
– संस्थापक- घनश्याम श्रीवास

बिलासपुर/तखतपुर
21/01/2022

*_कोरोना वायरस के तीव्र गति से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छ.ग._के _द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दिन बुधवार को _26 जनवरी_ *गणतंत्र दिवस* के शुभ अवसर पर मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, रायपुर, कबीरधाम, अंबिकापुर के विभिन्न ब्लड बैंकों में रक्तदान किया जाएगा।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष लॉकडाउन एवं कोरोना के दूसरे लहर के कारण सभी ब्लड बैंकों में ब्लड की भारी किल्लत हुई थी, जरूरतमंद मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ा था उसी को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस को रक्तदान किया जाएगा।

सभी युवा जिन्हें रक्तदान करना है
रक्तवीर अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए आगे आए !!

_गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जो भी सज्जन अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहते है कृपया नीचे दिए हुए नम्बर पर सम्पर्क करें!!_

*_जो अन्न दे वह अन्नदाता ,
धन दे वह धनदाता,
जो विद्या दे वह विद्यादाता
पर जो रक्त दे वह जीवनदाता_….*


*_घनश्याम श्रीवास संस्थापक_*
8120128672
*_संदीप यादव संस्थापक_*
8889908529
*_मनोज कश्यप संचालक_*
8959538139

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर, 9691444583

Related Articles

Back to top button