छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में दिखा मतदाताओं में उत्साह Enthusiasm among voters shown in three-tier panchayat by-election

समाचार।।

त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में दिखा मतदाताओं में उत्साह

 

 

कबीरधाम जिले के 6 सरपंच पद और 8 पंच पद के लिए 77.28 प्रतिशत हुआ मतदान

कवर्धा, 20 जनवरी 2022। कबीरधाम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के आम व उप निर्वाचन के तहत आज गुरूवार को सरपंच के 6 पद और पंच के 8 पदों के लिए शांतिपूर्ण ढंग और उत्साह के साथ मतदान संपन्न हुआ। इन पदों के लिए हुए मतदान में 4 बजे की रिपोर्ट के आधार पर 77.28 प्रतिशत मतदान हुआ। इस मतदान में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रही। जिसमें पुरूषों का मतदान 77 प्रतिशत और महिलाओं का मतदान 77.55 प्रतिशत रहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत के आम व उप निर्वाचन के तहत आज कबीरधाम जिले के सरपंच के 6 पद और पंच के 8 पदों के निर्वाचन के लिए मतदान हुए। जिले में सरपंच के कुल 7 पदों के लिए निर्वाचन होना था जिसमें बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम बैजलपुर पंचायत का सरपंच पद निर्विरोध निर्वाचित हुए है। उन्होंने बताया कि जिले के 6 सरपंच के लिए जहां निर्वाचन हो रहे है, उसमें बोड़ला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत लूप, दुर्जनपुर और राजाढार शामिल है। इसी तरह कवर्धा जनपद पंचायत के अंतर्गत 2 ग्राम पंचायत ग्राम सेमो और मड़मड़ा, सहसपुर लोहारा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत लाखाटोला शामिल है।
उन्होंने बताया कि पंच पद के 8 पदों के निर्वाचन हुए है। जिसमें कवर्धा जनपद पंचायत के अंतगर्त ग्राम लघान के वार्ड क्रमांक 1, सूखाताल में वार्ड क्रमांक 16, बोड़ला जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्फी के वार्ड क्रमांक 12, पंडरिया जनपद पंचायत के अन्तर्गत 5 पंचों का निर्वाचन हुए है, जिसमे ग्राम पंचायत नेउर के वार्ड क्रमांक 13, सूरजपुरा कला के वार्ड क्रमांक 1, कुंडा ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 16, दुल्लापुर के वार्ड क्रमांक 12, डबरी के वार्ड क्रमांक 6 शामिल है।

मतदान केंद्रों में कोविड गाइडलाइन के पालन के साथ हुए मतदान

सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने लोग मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे। कोविड-19 के तहत जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतदान केन्द्रों में समुचित व्यवस्था रखी गई। सभी पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही, वहीं मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया। सभी मतदान केंद्रों में अपरान्ह 3 बजे तक मतदान पूर्ण किए जाने के तुरंत बाद मतदान केंद्रों में ही मतगणना की गई।

युवा, बुजुर्ग एवं महिलाओं की सक्रिय भूमिका से शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान

सुबह 7 बजे से ही सभी मतदान केन्द्रों में लोग पहुचने लगे। युवा, बुजुर्ग, महिलाओं ने लोकतंत्र को मजबूत करने में मतदान के माध्यम से अपनी सहभागिता दिखाई। बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों में पहुचकर लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया।

Related Articles

Back to top button