1 बजे की स्थिति में मतदान का प्रतिशत 63.83 है
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220120-WA0184.jpg)
1 बजे की स्थिति में मतदान का प्रतिशत 63.83 है।
कबीरधाम जिले में हो रहे पँचायत उपचुनाव। जिले में 6 सरपंच पद और 8 पंच पद के लिए आज मतदान जारी है।
बोड़ला के अंतर्गत बैजलपुर ग्राम पँचायत का सरपंच पद निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
6 सरपंच के लिए जहाँ निर्वाचन हो रहे है, उसमें बोड़ला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत लूप, दुर्जनपुर और राजाढार शामिल है।
इसी तरह कवर्धा जनपद पंचायत के अंतर्गत 2 ग्राम पंचायत ग्राम सेमो और मड़मड़ा है। लोहारा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत लाखा टोला शामिल है।
पंच पद के 8 पदों के निर्वाचन हो रहे है।
कवर्धा जनपद पंचायत के अंतगर्त ग्राम लघान के वार्ड क्रमांक 1, सूखाताल में वार्ड क्रमांक 16 ।
बोड़ला जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्फी के वार्ड क्रमांक 12।
पंडरिया जनपद पंचायत के अन्तर्गत 5 पंचों का निर्वाचन हो रहे है, जिसमे ग्राम पंचायत नेउर के वार्ड क्रमांक 13, सूरजपुरा कला के वार्ड क्रमांक 1, कुंडा ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 16, दुल्लापुर के वार्ड क्रमांक 12 , डबरी के वार्ड क्रमांक 6 हो आज मतदान हो रहे है।