कुछ दिनों से खड़गवां थाने के अंतर्गत अज्ञात चोरों द्वारा मोटर पंप चोरी की घटना को अंजाम दिया

श्री कांत जायसवाल कोरिया
बैकुठपुर /कुछ दिनों से खड़गवां थाने के अंतर्गत अज्ञात चोरों द्वारा मोटर पंप चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था, जिससे लोग परेशान थे कई मोटर पंप चोरी की सूचना पुलिस को दी गई थी और पुलिस मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही थी, अंततः पुलिस को मोटर पंप चोरी का पता कर चोरी के पंप सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मिलिजानकारी के अनुसार खड़गवां थाना में 17 जनवरी को प्रार्थी द्वारा मोटर पंप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, प्रार्थी हीरा सिंह पिता धन सिंह उम्र 47 वर्ष सा. कदरेवां थाना खड़गवां के द्वारा दिनांक 01.01.2022 को रात 11 बजे के दिनांक 02.01.2022 के 08:00 बजे सुबह के मध्य किसी किसी अज्ञात चोर द्वारा एक 02 एचपी का शक्ति कंपनी का सोलर सीवल पंप कीमत 35000 रूपए का चोरी कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट पर अप.क 52/22 धारा 379 ता0हि0 कायम किया गया है।