11.42 लाख से अधिक लोगों ने लिया कोरोना टीका का प्रथम डोज,
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
6.21 लाख को दूसरा और 1617 लोगों ने लगवाया प्रिकॉशन डोज,
जांजगीर-चांपा ,16 जनवरी, 2022/ जिले में कोरोना की तीसरी लहर और नए वेरियंट ओमीक्रॉन से सुरक्षा, बचाव और उपचार के लिए समुचित उपाय किये जा रहे हैं। इसके तहत टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में कुल 11 लाख 42 हजार 143 लोगों को कोरोना सुरक्षा का प्रथम डोज का टीका लगाया गया है। वहीं 6 लाख 21 हजार 686 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। एक हजार 617 लोगों को प्रिकॉशन डोज (बूस्टर डोज) का टीका लगाया गया है।
जिले में कोविड-19, टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कोवि़ड से सुरक्षा के लिए भी लोगों में टीकाकरण को लेकर खासी जागरूकता देखी जा रही है। इसी के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के 11 लाख 42 हजार 143 लोगों को प्रथम डोज और 6 लाख 21 हजार 686 हितग्राहियों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया है। वहीं ज़िले में फ्रंटलाईन वर्कर, हेल्थ वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु के कुल 1617 हितग्राहियों को प्रिकॉशन डोज ( बूस्टर डोज) लगाया गया है। इसी प्रकार 15 से 18 वर्ष तक के 74,352 किशोरों को भी कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है।
टीके का दोनों डोज लगवाना अनिवार्य – सीएमएचओ डॉ. एस.आर.बंजारे ने बताया “कोरोना के सुरक्षा संबंधी प्रोटोकाल का पालन करना जरूरी है। कोरोना से बचने के लिए टीके के दोनों डोज लगवाना भी अनिवार्य है। जिन्होंने पहला डोज लेकर छोड़ दिया है। उन्हें चिन्हाकित कर दूसरे डोज का टीका लगाया जा रहा है। विगत 03 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के उम्र के किशोर-किशोरियों के लिए टीकाकरण शुरू हो गया है। इसके अलावा फ्रंट लाईन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र वाले गंभीर बीमारी से पीड़ित हिताग्राहियों का प्रिकाशन डोज का टीकाकरण भी प्रारंभ हो गया है। शतप्रतिशत टीकाकरण होने से ही हम सब कोरोना से सुरक्षित हो सकेंगे इसलिए लोगों से अपील करते हैं की टीका अवश्य लगवाएं।“
सावधानी जरूरी -कोरोना से बचाव के लिए कोरोना गाइ़डलाइन का पालन करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को सावधानी रखना जरूरी है जैसे- नाक, मुंह ढंककर रखना, मास्क सही ढंग से लगाना और साबुन से थो़ड़ी-थोड़ी देर में हाथ धोते रहना चाहिए। इसके अलावा सेनेटाइजर का उपयोग भी करना चाहिए। जब तक जरूरी ना हो तब तक घर के बाहर नहीं निकलना चाहिए। भीड़ वाली जगह से बचते हुए सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना चाहिए।