मुंगेली

तेज रफ्तार स्विफ्ट कार और बाइक की टक्कर

मुंगेली -तेज रफ्तार स्विफ्ट कार व बाइक में आमने सामने जबरदस्त टक्कर इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गए।

घटना कल रात लगभग 10 बजे जरहागाव क्षेत्र की है बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
जरहागांव क्षेत्र के कोसमा निवासी ओमप्रकाश धुरी पिता सुखराम धुरी अपने गांव के ही नितेश धुरी के साथ बाइक पर रात करीब 10 बजे तखतपुर की ओर आ रहा था बाइक सवार पथरिया मोड़ के पास पहुंचे थे कि तखतपुर की ओर से आ रही स्विफ्ट कार से उनकी टक्कर हो गई हादसे में ओमप्रकाश की मौत हो गई। वहीं नितेश धुरी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस इस मामले में कार क्रमांक C.G.28.M 3308 को जब्त कर लिया है सूत्रों के अनुसार स्विफ्ट कार मुंगेली शहर कांग्रेस कमेटी सचिव नंद वैष्णव की बताई जा रही है आसपास लोगों के अनुसार कर काफी तेज रफ्तार में थी। बाइक सवार युवक भी तेज गाड़ी चला रहे थे मोड़ में कार की टक्कर से बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और पीछे बैठे युवक उछल कर सड़क से दूर जा गिरा और ओमप्रकाश कार के सामने आ गिरा जिससे गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस टीम घटनास्थल पहुंचकर घायल को 108 द्वारा नजदीकी हॉस्पिटल भेजा गया जहा उसे गंभीर स्थिति देखते हुए सिम्स रिफर किया गया व स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया गया हे

Related Articles

Back to top button