Uncategorized

महामाया चौक मे बस नही रूकने से पर्यटक , श्रद्धालु दर्शनार्थी व यात्री परेशान ..

रतनपुर-बिलासपुर जिले की धर्म नगरी कहे जाने वाले रतनपुर के महामाया चौक में बस का स्टॉपेज कुछ दिनों से नहीं हो रहा जिसके चलते दूरदराज से आए दर्शनार्थियों तथा नगर वासियों को यात्रा के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है बता दें की महामाया चौक में वर्षों से बसों का स्टॉपेज सुचारू रूप से हो रहा था लेकिन कुछ दिनों से बस के स्टॉपेज नहीं होने से यात्री बेहद ही परेशान है जब महामाया चौक पर बस आती है तो यात्री अब रुकेगा तब रुकेगा करके आस लगाएं बैठे रहते हैं लेकिन देखा जा रहा है की बस का स्टॉपेज महामाया चौक में कुछ दिनों से नहीं हो रहा है जैसे ही बस आगे बढ़ता है तो यात्री बस के पीछे दौड़ने लग जाते हैं इस दौरान कभी भी हादसा होने का डर बना हुआ है, बस ठहराव की मांग को लेकर थाना प्रभारी व एसपी को मांग पत्र सौपा गया है मांग पत्र मे राहगीरो ने बताया कि महामाया चौक पर वर्षो से बसों का ठहराव होते आ रहा था , किंतु सप्ताहभर पहले
बंद करवा दिया है । जिससे बसें अब नया बस स्टैंड में जाकर रुक रही है , जो नगर से काफी दूर स्थित है , तथा यात्रियों को सामान लाने ले जाने में भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है । जिसका खामियाजा नगर की जनता के साथ – साथ बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों व पर्यटकों को भी भुगतना पड़ रहा है । टैक्सी चालकों द्वारा यात्री बसों के चालक – परिचालक से विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है।

वहीं इस मामले में-
कोटा एसडीओपी आशीष अरोरा का कहना है की महामाया चौक में होगी बसों की स्टॉपेज,

कोटा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज ने कहा की इस संबंध मे नागरिको के द्वारा मांग रखा गया है जिस पर विचार कर कार्यवाही की जाएगी..

Related Articles

Back to top button