नगरपालिका की कार्यवाही पर दुकानदारों ने जताई नाराजगी
कोण्डागांव। रक्षाबंधन पर्व के चलते जहॉ एक ओर नगर पालिका ने पहले ही एनसीसी मैदान में राखी दुकानों को सजाने के लिए जगह आरक्षित कर रखा है। तो वही कुछ लोगों ने शहर के गली-मुहल्लों में अपनी दुकान सजा रखी हैं। जिसे नगरपालिका कर्मचारियों का दल पुलिस प्रशासन के साथ जगह-जगह ऐसी दुकानों की छापेमारी करते हुए पहुंचा और दुकान में रखी समानों की जब्ती बनाने लगा। जिसका विरोध दुकानदारों ने किया तो वही कुछ लोगों ने अपना समान खुद ही इन कर्मचारियों को सौपते हुए जब्ती बनवाया लिया। इस तरीके से कार्यवाही पर दुकानदारों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वे पहली बार इस तरह की दुकान नहीं सजा रहे है ओर नियमों का पालन करते हुए निर्धारित नियम के तहत अपने दुकानों में ही राखी सजा रखी हैं। और इस तरह से जब्ती की कार्यवाही उचित नहीं हैं। इस बीच कुछ दुकानदारों के बीच नपा कर्मचारियों की कहा-सुनी भी हुई।