कोरोना से बिगड़ रहे हालात, आज मुख्यमंत्रियों संग बैठक करेंगे PM मोदी The situation is deteriorating due to Corona, today PM Modi will hold a meeting with the Chief Ministers
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
नई दिल्ली
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) और ओमिक्रॉन (Omicron) के केस में लगातार बढ़ोतरी जारी है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के केस दिनोंदिन रिकॉर्ड संख्या में सामने आ रहे हैं. वहीं ओमिक्रॉन (Omicron Cases) के केस का आंकड़ा भी 5000 के करीब पहुंच गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में अपने-अपने यहां कुछ प्रतिबंध लगाए हैं. इस बीच कहा जा रहा है कि कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के कारण संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं. प्रधानमंत्री ने रविवार को देश में कोविड-19 महामारी के हालात, स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे और आपूर्ति व्यवस्था की चल रही तैयारियों, देश में टीकाकरण अभियान की स्थिति, ओमिक्रॉन के प्रसार और इसके जन स्वास्थ्य प्रभाव की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी.
पीएम मोदी ने बैठक में जिला स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी पर्याप्त बुनियादी ढांचा सुनिश्चित किए जाने और वयस्कों के लिए टीकाकरण मुहिम मिशन मोड पर तेज किए जाने की अपील की थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि राज्यों के हालात, तैयारियों और जन स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक बुलाई जाएगी. वहीं राज्यों की बात करें तो दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में कोविड के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. बुधवार को तमिलनाडु में कोविड से 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि कर्नाटक में 10 और तेलंगाना में दो लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र में भी 24 घंटे में 370 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.