धर्म

मकर संक्रांति पर बदलेगी इन राशिवालों की किस्मत, जानें आपके लिए क्या है खास The fate of these zodiac signs will change on Makar Sankranti, know what is special for you

Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव (Surya Dev) का राशि परिवर्तन होगा. सूर्य देव धनु राशि (Dhanu Rashi) से निकलकर मकर राशि (Makar Rashi) में प्रवेश करेंगे. मकर शनि देव की राशि है. सूर्य देव अपने पुत्र शनि देव से मिलने उनकी राशि में प्रवेश करते हैं. ऐसे में सूर्य का राशि परिवर्तन कई राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव डालने वाला होगा. हलांकि सूर्य का राशि परिवर्तन कई राशियों के लिए किस्मत बदलने वाला साबित होगा. आइए जानते हैं कि मकर संक्रांति का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.

मकर संक्रांति का राशियों पर प्रभाव

मेष: मकर संक्रांति मेष राशि वालों के लिए किस्मत बदलने जैसा हो सकता है. काम में तरक्की का योग बन रहा है. सूर्य देव की कृपा आप पर होगी. यश और कीर्ति में वृद्धि होगी.

वृष: आपको आपकी मेहनत का फल मिलेगा. आप जितना मेहनत करेंगे, सूर्य देव आपको उतना फल देंगे. इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा.

 

मिथुन: सूर्य देव की कृपा से आपकी सेहत अच्छी रहेगी. आपको नित्य स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए. कर्म क्षेत्र में भी वृद्धि का योग है

कर्क: मकर संक्रांति आपके वैवाहिक जीवन के लिए खुशियां लेकर आ रही है. सूर्य देव की कृपा से आपका दांपत्य जीवन मधुर रहेगा. सूर्य मंत्रों का जाप करना उत्तर होगा.

सिंह: मकर संक्रांति आपके लिए सतर्कता का मंत्र लेकर आई है. आप अपने शत्रु, रोग आदि से सर्तक रहें, तो आपके लिए उत्तम रहेगा.

 

कन्या: सूर्य देव की कृपा से आपका सोच-विचार और निर्णय क्षमता बेहतर हो. मकर संक्रांति के बाद से आप कोई भी निर्णय या निवेश अच्छी तरह से सोचने के बाद ही करें. हानि से बच सकते हैं.

तुला: मकर संक्रांति से भाग्य का साथ मिलेगा. आप कोई नया भवन या वाहन खरीद सकते हैं. सूर्य देव की कृपा से आपके सुख में वृद्धि होगी.

वृश्चिक: मकर संक्रांति के बाद से आपको कर्म क्षेत्र में और अधिक मेहनत करने की जरूरत है. सूर्य देव की कृपा के लिए उनको जल अर्पित करें.

धनु: सूर्य देव आप पर मेहरबान रहेंगे. आपकी संपत्ति में वृद्धि हो सकती है. कोई पुराना निवेश या धन से लाभ होगा.

मकर: सूर्य देव का मकर राशि में ही गोचर होना है. यह इस राशि के लिए लाभदायक होगा. पद, प्रतिष्ठा, यश और कीर्ति में वृद्धि होगा.

कुंभ: मकर संक्रांति के बाद से कुंभ राशि वालों को फिजूलखर्ची पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. सोच-समझकर ही खर्च करें.

मीन: मकर संक्रांति आपके लिए भी अच्छी होगी. सूर्य देव की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आय के नए स्रोत बनेंगे. मनोकामनओं की पूर्ति के लिए सूर्य देव को स्नान के बाद जल अर्पित करें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Sabkssandesh com इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

 

 

Related Articles

Back to top button