Uncategorized
धमतरी: सीएमएचओ के कार्यालय में कलेक्टर ने कोविड-19 की नियमित समीक्षा की बात कही, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का हुआ खुला उल्लंघन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
धमतरी के सीएमएचओ कार्यालय में आज कलेक्टर ने औचक निरीक्षण कर दिया लेकिन जब मीडिया से बात की तो इसे कलेक्टर ने कोविड-19 की नियमित समीक्षा बताया। वहीं, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पीएस एल्मा के सामने ही कोविड प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन होता रहा। उसके बाद भी कलेक्टर ने डीपीएम राजीव बघेल को टोकने की जहमत नहीं उठाई। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कैसे जिला कलेक्टर के सामने ही बिना मास्क लगाए डीपीएम राजीव बघेल खुलेआम घूमता रहा। ऐसे में जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ही कोरोना से बचाव के नियमों की धज्जियां उड़ाते फिर रहें हैं तो आम जनता कैसे पालन करें।