जेसीबी ले जाकर तोड़ा गया 17 अतिक्रमण , निस्तारी पानी अवरुद्ध होने से फैल रहा था प्रदूषण
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा निस्तारी पानी निकासी के लिए पोटिया के आबादीपारा क्षेत्र में 17 लोगों द्वारा नाली के ऊपर अतिक्रमण कर निस्तारी की जा रही थी जिससे पानी निकासी अवरुद्ध होने से प्रदूषण फैल रहा था। आस-पास क्षेत्र के निवासियों की शिकायत पर कार्यवाही कर सभी अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ा गया। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा, जसवीर सिंह भुपाल मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, नीलसिंह परिहार, संतोष गांड़ा, व सफाई सुपरवाईजरगण उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार लम्बे समय से निस्तारी पानी निकासी के लिए अतिक्रमण तोड़े जाने की शिकायत पर महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर एवं आयुक्त के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। पोटिया आबादी पारा में कमलेश पुराणिक, बलीराम जोशी, हेमराज साहू, मंथीर भारती, तीरथ पटेल, दिनेश वर्मा, भूषण यादव, मुन्ना ढीमर, गिरवर यादव, मानदास निर्मलकर, नोहर साहू, खुलास साहू, लिखन साहू, दुर्वासा साहू, हेमराज साहू, लच्छन मानिकपुरी, नेतराम साहू द्वारा अपने-अपने घरों के सामने नाली के ऊपर अतिक्रमण कर लिये थे जिससे सफाई नहीं हो पा रही थी। निकासी रुक गया था और क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा था। जिसे देखते हुये सभी के अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ा गया । निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने समस्त शहर वासियों से अपील व अनुरोध कहा है कि बारिश का समय है अत: निस्तारी पानी के साथ ही बारिश का पानी निकासी के लिए नालियों को खुला रखें, ताकि उसकी ठीक से सफाई किया जा सके। पानी रुकने एवं अन्य समस्याएॅ पैदा न हो इसके लिए नगर निगम दुर्ग को सहयोग प्रदान करें।