मेडिकल आॅक्सीजन कंट्रोल रूम गठित Medical oxygen control room set up
मेडिकल आॅक्सीजन कंट्रोल रूम गठित
बिलासपुर
04 जनवरी 2022
कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक वस्तु मेडिकल आॅक्सीजन का जिले में संचालित अस्पतालों में सुलभ वितरण तथा परिवहन सुनिश्चित करने के लिए जिले में मेडिकल आॅक्सीजन कंट्रोल रूम के लिए समिति गठित की गई है।
समिति में अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती जयश्री जैन नोडल अधिकारी होंगी।
जिनका दूरभाष क्रमांक 99266-33344 है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रमोद महाजन सहायक नोडल अधिकारी,
मो.नं 94252-30959,
जिला उद्योग के महाप्रबंधक एवं व्यापार केंद्र के प्रतिनिधि श्री के.एल. उईके मो.नं. 96175-35708 सदस्य,
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री अमित बेग
मो.नं 86599-33210
सदस्य एवं औषधि नियंत्रक श्री रविन्द्र गेंदले
मो नं. 798799-199
सदस्य होंगे।
उक्त समिति का कार्य राज्य स्तर से लिक्विड गैस प्राप्त करना एवं स्थानीय स्तर पर आॅक्सीजन गैस सप्लायर के माध्यम से उक्त लिक्विड गैस से आॅक्सीजन गैस तैयार कराकर सिलेण्डर में भरवाकर चिकित्सालयों को उपलब्ध कराना है।
आॅक्सीजन गैस आम नागरिकों को सीधे उपलब्ध कराना नहीं है, यह मात्र शासकीय प्रबंध है।
आम नागरिकों से अपील की गई हैं कि आॅक्सीजन गैस आपूर्ति के संबंध में उक्त समिति के किसी सदस्य को सीधे टेलीफोन अथवा मो.नं पर फोन न करें।
आॅक्सीजन गैस आपूर्ति के अलावा अन्य जानकारी के लिए
जिले के कंट्रोल रूम दूरभाष क्रमांक 07752-25100
अथवा 07752-223643
पर संपर्क कर सकते है।