पंथ श्री हुजुर उग्र नाम साहब की स्मृति में तीन दिवसीय संत समागम मेला का सोमवार को शुभारंभ हुआ In the memory of the cult Shri Huzur Ugra Naam Sahib, a three-day Sant Samagam Mela was inaugurated on Monday.
बेमेतरा ! पंथ श्री हुजुर उग्र नाम साहब की स्मृति में तीन दिवसीय संत समागम मेला का सोमवार को शुभारंभ हुआ । इस दौरान कबीरपंथियों के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में गुरु गोसाई भानु प्रताप साहेब के स्वागत पश्चात एकेडमिक स्कूल के पास से शोभा यात्रा निकाली गई । जिसमें हजारों कबीरपंथी शामिल हुए ।
शोभा यात्रा में सैकड़ों महिलाएं कलश धारण किए हुए थे । वही छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्य कर्मा, राउत, सुआ, पंथी आदि के लोक कलाकार प्रस्तुति दे रहे थे । किसान नेता योगेश तिवारी गुरु का आशीर्वाद लेने के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए । फूलों से सजे ट्रैक्टर ट्राली में गुरु गोसाई सवार हुए । जहां शोभायात्रा में शामिल हजारों कबीर पंथियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए, मेला स्थल ग्राम लोलेसरा पहुचे ।
उल्लेखनीय है कि इस संत समागम मेले में देश के कोने-कोने सेे संत पहुंचते हैं । इसके अलावा इन दिस इस मेले में प्रदेश से हजारों लोग शामिल होने पहुचे हैं । आयोजन समिति की ओर से मेले में पहुंचे अनुयायियों के लिए ठहरने व भोजन की व्यवस्था की जाती है । आसपास के गांव में कबीरपंथी बाहर से आए अनुयायियों को अपने घरों में भी ठहराते हैं । अजय मिश्रा मनोज पटेल मनोज सिन्हा मनोज बंजारे गिरीश गबेल सुरेश साहु मनोज यदु अशवनी मानिकपुरी एवं विधानसभा क्षेत्र के अनेक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए !