ओमिक्रॉन संक्रमित बच्चे में सामने आया ये नया लक्षण, दिल्ली एलएनजेपी में था भर्ती This new symptom appeared in Omicron infected child, was admitted in Delhi LNJP
नई दिल्ली. भारत में बढ़ते कोरोना मरीजों के साथ ही ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. हर दिन नए आ रहे ओमिक्रोन के मरीजों को लेकर लगातार अध्ययन किए जा रहे हैं और रिसर्च भी चल रही हैं. इसके साथ ही ओमिक्रोन से पीड़ितों के लक्षणों पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि यह वेरिएंट पिछले अन्य वेरिएंट की तुलना में कितना अलग है. हाल ही में दिल्ली में सामने आए ओमिक्रोन संक्रमित बच्चे (Omicron Infected Child) में एक नए लक्षण की पुष्टि हुई है, लिहाजा स्वास्थ्य विशेषज्ञ लगातार निगरानी रखने और सावधानी बरतने की हिदायत दे रहे हैं.दिल्ली स्थित लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (Delhi LNJP Hospital) के मेडिसिन डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने न्यूज 18 हिंदी से बातचीत में बताया कि अभी तक अस्पताल में भर्ती ओमिक्रोन के मरीजों में से 95 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. ये सभी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे. जैसा कि ओमिक्रोन (Omicron) को लेकर देखा जा रहा है कि इसके लक्षण बहुत ही कम हैं और हल्के हैं तो इन सभी में से किसी को भी ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी. ये सभी असिम्टोमैटिक थे. बहुत कम लोगों को बुखार (Fever) या कमर आदि में दर्द की शिकायत थी, इनकी संख्या मुश्किल से चार या पांच रही होगी.डॉ. सुरेश कहते हैं कि इनमें से एक बच्चा था जिसे दस्त की शिकायत देखी गई है. बच्चा ओमिक्रोन से संक्रमित था और उसे दस्त हो रहे थे. ऐसे में बच्चे में यह नया लक्षण देखने को मिला है. जबकि बाकी अन्य बड़े मरीजों में यह नहीं देखने को मिला. लिहाजा यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि जिनको वैक्सीन नहीं लगी है उनमें आगे भी दस्त का लक्षण आगे देखने को मिले. वहीं जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक मिल चुकी हैं उनमें इस वेरिएंट के संक्रमण के दौरान बहुत कम समस्याएं देखने को मिली हैं.
डॉ. कहते हैं कि जहां तक पिछली लहर की बात करें तो डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के दौरान भी दस्त की समस्या मरीजों में देखने को मिली थी. उस दौरान बड़े लोगों को भी संक्रमण के दौरान दस्त हुए थे और काफी खतरा पैदा हो गया था हालांकि ओमिक्रोन में बड़ों में यह लक्षण नहीं दिखाई दिया है, इसकी एक वजह वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) भी हो सकता है. वहीं अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया एक बच्चा पूरी तरह सामान्य था और असिम्टोमैटिक भी था