Uncategorized

*परियोजना बेमेतरा अंतर्गत आंगनबाड़ी 12 कार्यकर्ता एवं 13 सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित*

*(19 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन)*

 

बेमेतरा:- महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना बेमेतरा मे 8 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यकर्ता/सहायिका नियुक्ति हेतु 04 जनवरी से 18 जनवरी 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 12 पद एवं सहायिका के 13 पद रिक्त है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बेमेतरा से मिली जानकारी के अनुसार आं.बा.केन्द्र रजकुड़ी आंबा 2, बैजलपुर आंबा 3, फरी आंबा 2, जौंग 2, ग्रा.पं.ताला के ग्राम डोकला आंबा केन्द्र 2 , पौंसरी आंबा 2, चंदनू आंबा 3, खम्हरिया आंबा 3, भनसूली आंबा 3, ग्रा.पं. के मुलमुला के ग्राम नवागांव आंबा 2, तुमा आंबा 2, नगर पालिका बेमेतरा वार्ड 10 आंबा केन्द्र 2 इन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों मे एक-एक सहायिका एवं कार्यकर्ता तथा आंगनबड़ी केन्द्र बालसमुंद 3 मे सहायिका के एक रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।

परियोजना अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि रिक्त पदों पर आवेदन किये जाने हेतु निम्नानुसार अर्हताएँ है – आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता/सहायिका/सह. सहायिका/संगठिता को आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट दी जावेगी।

आवेदिका को ग्रामीण क्षेत्रो में उसी ग्राम की स्थानीय निवासी होनी चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए विज्ञापन जारी हुआ है तथा नगरीय क्षेत्र मे उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड हेतु विज्ञापन जारी हुआ हैं। स्थानीय निवासी होने के संबंध में प्रमाण पत्र उस ग्राम या नगरीय क्षेत्र की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके क्रमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जावे, संबंधित ग्राम के सरपंच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित अथवा पटवारी तथा नगरीय निकायों में वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड एवं ग्राम में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, मान्य किया जावेगा। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र। आगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिक पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु 12वीं बोर्ड अथवा 11वीं बोर्ड पूर्ववर्ती उत्तीर्ण एवं आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

अनुभवी कार्यकर्ता/सहायिका/सह सहायिका होने पर, गरीबी रेखा परिवार, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा, परित्यकता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर एवं अजा/अजजा विभाग द्वारा संचालित कन्या आश्रम में 8वीं तक अध्ययन करने पर अतिरिक्त अंक दिये जावेगें।

अहर्ता रखने वाले इच्छुक आवेदिका रिक्त पद हेतु आवेदन कर सकते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है, इन्हे केन्द्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जावेगा। कार्यालय से आवेदन प्राप्त करने की तिथि व समय 04 जनवरी से 18 जनवरी 2022 तक प्रातः 11 बजे से 5ः30 शायं तक अवकाश के दिनों को छोड़कर, भरे हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2022 तक निधार्रित की गई है।

Related Articles

Back to top button