Uncategorized

*किसान सम्मान निधि : प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण*

बेमेतरा:- कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के द्वारा आज शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दलहनी फसलों के बीज संवर्धन पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉ. एकता ताम्रकार और डॉ. हेमन्त साहू द्वारा विभिन्न दलहनी फसलों के बीजों को कटाई उपरांत कैसे सुरक्षित रखें इन तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया ताकि भविष्य के लिए बीजों को सुरक्षित रखा जा सके। साथ ही कृषकों को इंदिरा गांधी कृषि विष्वविद्यालय के क्राप डाक्टर ऐप के बारे में श्री षिव कुमार सिन्हा द्वारा जानकारी दी गई तथा उक्त ऐप को डाऊनलोड करने का तरीका भी सिखाय गया, ताकि कृषक भाई घर बैठे ही अपनी फसलों में आने वाली समस्याओं व उनके निदान के बारे में जान सके। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, डॉ. श्यामलाल साहू ने कृषकों को किसान उत्पादक संघ से जुड़कर अधिक लाभ कमाने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में श्री पलाष चौबे, श्री ओमप्रकाष साहू, श्री राजेष पाठक एवं श्री कमलेष बघेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर बेमेतरा के विभिन्न ग्रामों से 80 से अधिक कृषक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button