मदरसा फैजामे सिब्तैन रजा ने छावनी सीएसपी को दिया ज्ञापन

भिलाई। मदरसा फैजाने सिब्तैन रजा कैम्प-2 का एक प्रतिनिधिमंडल जुमे की नमाज के बाद छावनी नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) कार्यालय पहुंचा। जहां प्रतिनिधिमंडल ने सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल को ज्ञापन सौंप कर धार्मिक ग्रंथ बेअदबी मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।
इसके पहले इस्पात नगरी के युवाओं की संस्था यूथ यूनाइटेड ग्रुप की तरफ से गुरुवार 30 दिसंबर को भट्टी थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें एक धार्मिक ग्रंथ के अपमान के आरोप में दुर्ग जेल प्रभारी जेलर शोभा रानी के खिलाफ जांच कर के कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की। इस दौरान यूथ यूनाइटेड ग्रुप की तरफ से अब्दुल हमीद,आरिफ खान, अतीक रहमान और साथ देने लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोट्र्स सेल के महासचिव ख्वाजा अहमद, कांग्रेस नेता सेक्टर 1 से धीरेंद्र मिश्रा और नसीम खान मौजूद थे।