Uncategorized

खोखरा आदर्श गौठान के दूसरे हिस्से की कई एक्कड़ जमीन में कब्जा, कब्जाधारी बना लिए हॉटल मकान व कबाड़ी की दुकान,आदर्श गौठान की शाशकीय जमीन पर 4 से 5 चखना सेंटर , नोटिस के बेस पर होगा अतिक्रमण मुक्त,

जांजगीर चाम्पा – आपको बता दे कि जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खोखरा धाराशिव मोड़ की सरकारी गौचर जमीन चर्चित हैं, जहाँ आसपास अवैध रुप से सरकारी गौचर की जमीन पर कई लोगो ने कब्जा कर लिया हैं, यह जमीन आदर्श गौठान का दूसरा हिस्सा हैं, धाराशिव चौक से लेकर मनसा तालाब व ठूठही तालाब के पार को भी लोग कब्जा करना नही छोड़े हैं उसमें भी लोगों ने कब्जा कर मकान बना लिए हैं,वही तालाब का अस्तित्व खतम कर दिए हैं, कब्जाधारियों ने शासकीय गौठान की जमीन में रहने के लिए मकान व आमदनी के लिए दुकान बना लिए हैं, आपकों यह भी बता दे कि खोखरा भड़ेसर मोड़ के पास बेजाकब्जाधारी गौठान की जमीन में 4 से 5 दुकान निर्माण कर बना लिए हैं जो चखना सेंटर संचालन के लिए किराए पर दे दिया गया हैं, इन दुकान मालिकों को भी नोटिस राजस्व विभाग द्वारा मिल चुका हैं परन्तु इसमें भी अब तक की कोई बेदखली की कार्रवाई वीभाग द्वारा नही की गई हैं, साथ ही साथ बेजाकब्जाधारी अपने फायदे के लिए शासन की महत्त्वपूर्ण योजनाओं को फैल कर रहे हैं, जिससे राजस्व व जिला प्रशासन को भारी हानि हो रहा हैं, कब्जाधारी बेखौफ होकर हॉटल व दुकान संचालन कर रहे हैं , गौठान की गौचर भूमि में कब्जे वाली मकान ,दुकान, व तालाब के पार में मकान में कब्जे की बात को लेकर जांजगीर एसडीएम नंदनी साहू से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में मैंने तहसीलदार को निर्देशित किया हुआ हैं , एसडीएम ने कहा की नोटिस के बेस पर कार्रवाई कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा, हाल ही मे जांजगीर प्रवास पर आए प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सख्त निर्देशित किया हैं, अवैध कब्जाधारियो पर कार्यवाही करने की बात कही थी , अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस ओर कितना ध्यान देती हैं क्या इन करोड़ो की कीमती गौचर जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा यह सोचने व देखने वाली बात हैं।

Related Articles

Back to top button