पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा, नई दरें हुई लागू…
राज्य में पेट्रोल और डीजल की नई दरें गुरूवार से लागू हो गई हैं. राजस्व हित को देखते हुए राज्य में डीजल और पेट्रोल पर वैट की दर पर दी गई रियायत को हटा दिया गया है. राज्य सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. नई दरों में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में प्रति लीटर लगभग 2.25 रूपए की बढ़ोत्तरी हुई है.
डीजल का दाम प्रति लीटर 69.27 से बढ़कर 71.49 रुपये तो वहीं पेट्रोल की कीमत 70.85 से बढ़कर 72.99 रूपए हो गई है. पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ने से लोगो को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी. लोगों ने दामो में बढ़ोतरी को अनुचित बताया है.
पेट्रोल डीजल की बढ़ोतरी को लेकर लोगों ने कहा कि ऐसे ही दाम हमेशा बढ़ाए जाएंगे तो गाड़ी कैसे चल पाएगी. आम आदमी दिन में 200 रुपये से 300 कमाता है. अगर रेट ऐसे ही बढ़ते रहे तो गाड़ी से आवाजाही बंद करना पड़ेगा. महंगाई की मार हमेशा गरीबों पर ही पड़ती है. सरकार से निवेदन है कि पेट्रोल डीजल का दाम कम किया जाए. रेट नहीं बढ़ाना चाहिए इससे आमदनी में फर्क पड़ेगा. इससे घर का बजट भी बिगड़ेगा.