छत्तीसगढ़
आज ग्राम पंचायत कन्हाईबन्द में सरपंच, श्रीमती एकता तिवारी के द्वारा उजवला गैस सिलेंडर वितरण किया Today, Ujwala gas cylinder was distributed by the Sarpanch, Smt. Ekta Tiwari in the Gram Panchayat Kanhaiband.

छत्तीसगढ़/जाजगीर चापा
आज ग्राम पंचायत कन्हाईबन्द में सरपंच, श्रीमती एकता तिवारी के द्वारा उजवला गैस सिलेंडर वितरण किया गया
जिससे ग्राम के महिलाओं में खुशी की लहर है
कि एक महिला सरपंच ही हमारे इंधन की समस्या को समझकर हमारे लिए मेहनत कर हमें आज वर्ष के अंतिम समय में नववर्ष पर उपहार दी हैं
इस सुनहरे अवसर पर ग्रामीणों ने सरपंच श्रीमती एकता तिवारी को धन्यवाद दिया और उनके उज्ज्वल राजनीतिक जीवन की कामना की
साथ उपसरपंच चित्रभान सिंह, ग्राम पटेल श्री काशी राठौर,गौठान अध्यक्ष अलखराम राठौर , भैय्या जीवन कश्यप एवं राकेश उजीर का सराहनीय योगदान रहा