देश दुनिया
JDU के राज्यसभा सदस्य किंग महेंद्र का निधन, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस JDU’s Rajya Sabha member King Mahendra passed away, breathed his last at Delhi’s Apollo Hospital

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सदस्य किंग महेंद्र उर्फ महेंद्र प्रसाद का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में रविवाद को आधी रात के बाद तकरीबन 12:30 बजे अंतिम सांस ली. JDU सांसद लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. किंग महेंद्र की उम्र तकरीबन 81 साल की थी.