राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर जीवनोपयोगी-डाक्टर तिवारी
लोरमी-महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाफल द्वारा ग्राम पंचायत धोबघट्टी मे आयोजित सप्तदिवसीय शिविर मे मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए मनियारी साहित्य एवम सेवा समिति लोरमी के सचिव डाक्टर सत्यनारायण तिवारी हिमांशु महाराज ने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर को युवाओ को सजग,सशक्त, समर्थ बनानेवाला तथा जीवनोपयोगी निरूपित किया।उन्होने शिविरार्थियो को श्रीराम, कृष्ण, स्वामी विवेकानंद, तुलसीदास, मदनमोहन मालवीय, भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेई ,ध्रुव, प्रह्लाद तथा भरतजी के चरित्र के माध्यम से चरित्र निर्माण करने का आह्वान किया।डाक्टर तिवारी भारत की संस्कृति को विश्व की सबसे प्राचीन, आध्यात्मिक, तथा वैज्ञानिकता से ओतप्रोत बतलाया। विशिष्ट अतिथि युगलकिशोर राजपूत ने पर्यावरण और किशोरावस्था पर प्रकाश डाला।अध्यक्षीय उद्बोधन शिविर प्रभारी के एस राजपूत ने दी। सहायक शिविर प्रभारी एन एस राजपूत ने आभार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाक्टर तिवारी द्वारा स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।डाक्टर तिवारी का सम्मान स्वामी विवेकानंद का चित्र प्रदान कर किया गया। उक्त अवसर पर सरपंच बसंत कश्यप, पंचगण, ग्रामीण तथा चालीस शिविरार्थि छात्रगण उपस्थित थे।