देश दुनिया

सरस्वती विद्यालय बिलौजी में विज्ञान / गणित प्रदर्शनी का हुआ आयोजन Science / Mathematics exhibition organized in Saraswati Vidyalaya Bilouji

*सरस्वती विद्यालय बिलौजी में विज्ञान / गणित प्रदर्शनी का हुआ आयोजन -*

*सूर्या शाह-सिंगरौली/मध्यप्रदेश-* सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलौजी में गणितज्ञ बैज्ञानिक श्री निवास रामानुज जयंती के उपलक्ष्य पर विज्ञान एवं गणित मेला का आयोजन दोपहर 1:00 बजे किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रिलायंस पावर प्लांट के प्रबंधक सचिन महापात्रा उपस्थित रहे इसी क्रम में आगे आपको बता दे कि विद्यालय के क्लास छठवीं से बारहवीं के छात्राओं ने विज्ञान , भौतिकी , रसायन , जीव विज्ञान एवं गणित के मॉडल बनाये कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व विद्यालय परिवार की उपस्थिति में दीप – प्रज्वलित कर किया गया । इस विज्ञान / गणित मेला में मुख्य अतिथि रिलायंस पावर प्लांट प्रबंधक सचिन महापात्रा ने कहा कि इस विद्यालय में उपस्थित छात्र – छात्राये अपने भविष्य को बनाने के लिए 9वी से 12वी तक चार वर्ष बहुत ही कीमती है अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इस कीमती समय को कठिन परिश्रम करते हुए पढ़ाई कर भविष्य को उज्ज्वल बनाये तथा छात्राये द्वारा बनाये गए प्रदर्शनी को देखते हुए उनके बारे में जानकारी लिए जिसमें छात्राओं ने अपने प्रदर्शनी के बारे में विधिवत जानकारी दी ।

आपको बताते चले कि इसी महीने में विद्यालय के छात्राओं व विद्यालय परिवार को रिलायंस पावर प्लांट में शैक्षिक भ्रमण करने व छात्र – छात्राओं को पावर प्लांट में लगी मशीनों के बारे में समझने हेतु आमंत्रित किया था। प्रबंधक श्री महापात्रा ने आगे पुनः 200 से अधिक छात्र – छात्राओं व विद्यालय परिवार को आमंत्रित किया । कार्यक्रम के समापन की ओर अंततः विद्यालय के प्राचार्य राम भुवन द्विवेदी ने मुख्य अतिथि सहित मंचासीन अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र – छात्राओं व प्रभारियों के कठिन परिश्रम से प्रदर्शनी को बच्चों ने तैयार किया है इस प्रदर्शनी में व्यव्यतम समय को निकाल कर हमारे विद्यालय परिवार के बीच सम्मिलित हुए और बच्चों को अपना मार्गदर्शन दिए इसके लिए विद्यालय परिवार की ओर से बहुत – बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त किये इस कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन वरिष्ठ आचार्य आदित्य द्विवेदी किये ।

*इसकी रही उपस्थिति -*
विद्यालय समिति के अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव , व्यवस्थापक शिव कुमार गुप्ता, डिग्री कालेज प्रोफेसर अरविंद पाण्डेय , सहित विद्यालय परिवार छात्र – छात्राये उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button