छत्तीसगढ़

बेमेतरा जिले नगरीय निकाय आम/उपनिर्वाचन के परिणाम घोषितबेमेतरा जिले नगरीय निकाय आम/उपनिर्वाचन के परिणाम घोषित Bemetara District Urban body general/bye-election results declared

बेमेतरा जिले
नगरीय निकाय आम/उपनिर्वाचन के परिणाम घोषित

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
नगर पंचायत मारो आम निर्वाचन, नगर पालिका बेमेतरा उप चुनाव, नगर पंचायत थानखम्हरिया के मतदान के नतीजों की घोषणा हुई

बेमेतरा 23 दिसम्बर 2021-नगरीय निकायों में आम/उप निर्वाचन के तहत बेमेतरा जिले की नगर पालिका परिषद बेमेतरा, नगर पंचायत थानखम्हरिया एवं मारो में पार्षद पद के लिए 20 दिसम्बर को मतदान हुआ, जिसकी मतगणना आज गुरुवार को हुई। जिला निर्वाचन कार्यालय (स्था. निर्वा.) से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत मारो के विजय प्रत्याशियों मे वार्ड क्रमांक 01 से पुरुषोत्तम कोशले (भाजपा) प्राप्त मत 90, वार्ड क्र.02 से मालती बघेल (कांग्रेस) प्राप्त मत 94 प्लस 1, वार्ड क्र 03 से ममता यादव (कांग्रेस) प्राप्त मत 195, वार्ड क्र 04 से राजेन्द्र कुमार टंडन (कांग्रेस) प्राप्त मत 156, वार्ड क्र 05 से अराधना माधो सिंह क्षत्री (कांग्रंेस) प्राप्त मत 127, वार्ड क्र 06 से मनोज गुम्बर (भाजपा) प्राप्त मत 88, वार्ड क्र 07 से बसंत कुमार गुप्ता (भाजपा) प्राप्त मत 125, वार्ड क्र 08 सुधा तिवारी (कांग्रेस) प्राप्त मत 118, वार्ड क्र 09 चन्द्रभान साहू (भाजपा) प्राप्त मत 111, वार्ड क्र 10 रामनाथ मिरी (कांग्रेस) प्राप्त मत 124, वार्ड क्र 11 परमेश्वर पप्पू मिरी (कांग्रेस) प्राप्त मत 158, वार्ड क्र 12 सुरेश कुमार पाटील (भाजपा) प्राप्त मत 165, वार्ड क्र 13 इश्वर धु्रव (कांग्रेस) प्राप्त मत 110, वार्ड क्र 14 चंद्रकांता निरंजन बंजारे (कांग्रेस) प्राप्त मत 85 और वार्ड क्र 15 से धनलाल देशलहरे (निर्दलीय) 109 मत प्राप्त कर विजयी हुये।
नगर पालिका परिषद बेमेतरा के वार्ड क्रमांक-05 में पार्षद के पद के लिए निर्वाचन सम्पन्न हुआ, जिसकी मतगणना के उपरांत विजय प्रत्याशी श्री राजू साहू (कांग्रेस) को 564 मत तथा वार्ड क्रमांक 11 के विजय प्रत्याशी नीतू कोठारी (निर्दलीय) को 509 मतों से विजयी हुए। इसी प्रकार नगर पंचायत थानखम्हरिया के वार्ड क्रमांक 11 से अफसाना करीम बेग (कांग्रेस) 184 मत प्राप्त कर विजयी हुए।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button