Uncategorized

*राज्य शौर्य पुरस्कार हेतु नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित*

बेमेतरा:- राज्य शौर्य पुरस्कार हेतु नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। ऐसे वीर बालक-बालिका जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना अद्भुत वीरता का परिचय देते हुए कार्य किया हो। वे 3 जनवरी 2022 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में नामांकन जमा कर सकते हैं। इसके लिए निर्धारित मापदंड के अनुसार ऐसे बालक-बालिका जिन्होंने 01 जनवरी 2021 से 31 दिसम्बर 2021 के बीच दूसरे की जान बचाने हेतु वीरता का कार्य किया हो। वे आवेदन जमा कर सकते हैं, इसके लिए आवश्यक प्रमाण पत्र जैसे जिला कलेक्टर द्वारा अनुशंसा पत्र, एफ.आई.आर. की प्रति अथवा पुलिस डायरी, समाचार पत्रों की कतरने, बालक-बालिका के पासपोर्ट साईज के वर्तमान रंगीन फोटो, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित 4 अतिरिक्त पासपोर्ट साईज के फोटो, घटना का विस्तृत विवरण, सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित प्रति के साथ आवेदन प्रस्तुत करना होगा। पुरस्कृत बालक-बालिका को मेडल, प्रशस्ति पत्र, नगद राशि 15 हजार रूपए एवं प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति, छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा प्रदाय किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button