शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर, राष्ट्रीय सेवा योजनाशासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर, राष्ट्रीय सेवा योजना Government Basic Training Institute Bilaspur, National service Scheme

शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर,
राष्ट्रीय सेवा योजना।
बिलासपुर
शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर के पांचवे दिवस के शुरुआत प्रातः 6.30 बजे पीटी ,खेलों से हुई।
आज प्रातः नाश्ते के बाद स्वच्छता का कार्य पुराने ग्राम पंचायत भवन के पास कटीले झाड़ियों को काटकर घासफूस का निष्पादन, पंचायत के बरामदे की साफ सफाई ,सामने के गढ्ढों में मुरूम मिट्टी भराई किया गया।
स्वयंसेवकों ने सारे कटिले झाड़ियों को गढ्ढे में डालकर जलाई।
दोपहर बौद्धिक में अजय पटेल सहायक प्राध्यापक शासकीय इंदु केंवट कन्या महाविद्यालय कांकेर के द्वारा स्वयंसेवकों एवम हाई स्कूल के बच्चों को ग्रामीण खेल खेलाए।
अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों का कार्य क्या है,कैसे करे ।
महात्मा गांधी के उदाहरण से बहु भाषिता तथा संस्कृति का ज्ञान का महत्व बतलाया।
सुशील कंवर जी ने आत्मबल की महत्ता बताई।
बी पी कौशिक ने शिविरार्थियों से ग्राम की अपेक्षाएं पर बातें रखी।
गणेश,प्रमेंद्र ,दिन्नु यादव ,पूर्णिमा तथा पूर्व स्वयं सेवकों में मुकेश, कृष्णा कश्यप,नरोत्तम कैवर्त , पवन कैवर्त्य ने भी शुभ विचार रखे।
कार्यक्रम अधिकारी दिलीप शर्मा ने आगंतुक अतिथियों काआभार व्यक्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भाड़म सरपंच श्रीसीताराम सिंगौर,
जनपद सदस्य डॉक्टर रवि सोनी जी की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ।
जिसमे हाई स्कूल,मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
बी०टी० आई बिलासपुर के स्वयंसेवकों में सोनी निषाद,रूपेश,सरोज कुमार,सिमरन,दिव्या, गणेश ,मनीष ने शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम स्थान-
ग्राम पंचायत भवन भाड़म
विकासखंड- तखतपुर
जिला- बिलासपुर
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583