एक लीटर से कम मिट्टी तेल में कैसे जलेगा गरीब का चूल्हा

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- घर में दाने नहीं, अम्मा चली भुनाने वाली कवाहत को चरितार्थ करते हुए राज्य सरकार ने शहरी इलाकों के 12 लाख 89 हजार राशन कार्डधारियों को भी मिट्टीतेल देने की योजना बना डाली है, जबकि केंद्र ने इसके कोटे में कटौती कर दी है। ऐसे में किस फंडे के सहारे केरोसिन देंगे? जाहिर है कि अगर पर्याप्त मात्रा में इसका आवंटन कोटे की दुकानों पर नहीं हुआ तो लोगों में फिर आक्रोश पनपेगा। अभी तक गैर अनुसूचित क्षेत्रों के कार्डधारियों के आवंटन बंद था, लेकिन अब फिर से शुरू होगा।
नजीर के तौर पर रायपुर जिले में जुलाई में दो लाख 21 हजार 129 बीपीएल कार्डधारियों के लिए एक लाख 94 हजार 400 लीटर किरोसीन तेल का आवंटन किया गया था। वहीं अगस्त माह में तीन लाख 25 हजार 204 कार्डधारियों के लिए तीन लाख 25 लाख 204 लीटर किरोसीन के आवंटन जारी किया गया है। जबकि अगर रिकार्ड पर गौर करें तो कुल बीपीएल कार्डधारी साढ़े तीन लाख हैं। वहीं अफसरों की दलील है कि नवीनीकरण के बाद मिट्टीतेल का आवंटन बढ़ सकता है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117