छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई के चारों निकाय के लिए 57.76 प्रतिशत हुए मतदान के साथ ही 714 प्रत्याशियों का भाग्य हुआ मतपेटी में कैद

भिलाई। दुर्ग जिले के तीन नगर निगम और एक नगर पालिका के साथ ही उतई नगर पंचायत के एक सीट के लिए मतदान हुआ। दुर्ग जिले के रिसाली, भिलाई, चरौदा और जामुल नगर निगम में मतदान संपन्न हो गए। भिलाई के पूर्व महापौर और भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देचेप्द्र यादव भी अपनी पत्नी के साथ हाउसिंग बोर्ड वार्ड में मतदान करने पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि भिलाई में कांग्रेस की सरकार बन रही है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से मतदान केंद्र आकर वोट देने की अपील की है।

भिलाई निगम के खुर्सीपार में भाजपा प्रत्याशी और पुलिस में झड़प के अलावा सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।  इसके साथ ही 714 प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटी में कैद हो गया जो अब 23 दिसंबर को खुलेगा और उसी दिन पता चलेगा कि किस किस के सर जीत का सेहरा बंधेगा और चारों निकाय में कांग्रेस या भाजपा की शहर सरकार बनेगी। जिला कलेक्टर डा.सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने रविवार को सभी मतदान दलों को रवाना कर सभी को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मतदान दलों के साथ कलेक्टर ने काफी देर तक चर्चा भी की।

भिलाई निगम के 70 वार्ड, रिसाली और भिलाईतीन चरोदा के 40-40 वार्ड और जामुल पालिका के लिए 20 वार्ड पार्षदों के लिए सोमवार को हुए मतदान में कहीं अत्यधिक उत्साह देखने मिला तो कही मतदान की धीमी गति देखने को मिला। मतदान सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गया जो शाम 5 बजे तक चलता रहा। इस बार तीनों नगर निगम और एक नगर पालिका के लिए हुए मतदान में कुल 57.76 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मतदान भिलाई नगर निगम क्षेत्र में 54.49 प्रतिशत तो सबसे अधिक मतदान जामुल में 73.1 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा भिलाई तीन चरोदा में 64.17 प्रतिशत तो रिसाली में 62 .14 प्रतिशत मतदान हुआ। यदि उतई नगर पंचायत में एक सीट के लिए हुआ मतदान की बात करें तो सबसे अधिक 84.65 प्रतिशत में हुआ। इस दौरान भिलाई निगम क्षेत्र में कुल 2 लाख 22 हजार 133, रिसाली निगम में 58 हजार 477,जामुल में 16 हजार 756, भिलाई तीन चरोदा में 56 हजार 598 लोगों ने मतदान किया। मतदान की गति सुबह 11 बजे तक धीमा रहा। उसके बाद धीरे धीरे मतदान की गति तेज हुई और अंत तक कुल 54. 49 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान पहले पहर में खुर्सीपार में वोटिँग को लेकर भाजपा प्रत्याशी दया सिंह और पुलिस में झड़प हो गई जिसका विडियों भी खूब जमकर वायरल हुआ। दया सिंह ने आरोप लगाया कि अंदर बोगस वोटिंग की जा रही है इसलिए वह अंदर जा रहे हैं। दया सिंह जब अंदर जाने लगे तब पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई। उधर, रिसाली नगर निगम में एक मतदाता ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। मतदाता ने बताया कि जब वह वार्ड 25 में वोट डालने पहुंचा तो उसे कह दिया गया कि आपने तो वोट डाल दिया है। यह सुनने के बाद वह हैरान हो गया। जब उसने विरोध किया और बताया कि मैंने वोट नहीं डाल है तो दोबारा सेक्टर प्रभारी ने उससे वोट डलवाया। पहली बार मतदान करने वाले नए मतदाताओं में एक अलग तरह की उत्सुकता बनी रही। केंद्रों में पहुंच रहे मतदाताओं का अभिवादन कर सभी प्रत्याशी उन्हें वोट के लिए याद दिलाकर आग्रह करते थक नहीं रहे थे।
मतदान शुरू होते ही प्रत्याशियों के समर्थक घर-घर दस्तक देकर मतदान के लिए केंद्रों में चलने का आग्रह करते रहे। मतदान केंद्रों के बाहर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओं की मौजूदगी बनी रही। इस दौरान मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे लोगों का चरणवंदन व हाथ जोड़कर अभिवादन कर प्रत्याशी और उनके समर्थक चुनाव चिन्ह की याद दिलाकर पक्ष में वोट देने की अपील करते रहे। मतदान केंद्रों के बाहर कांग्रेस और भाजपा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा पंडाल लगाकर मतदाता पर्ची बनाकर देने की व्यवस्था रखी गई थी। जिन लोगों को मतदाता पर्ची नहीं मिल सकी थी उन्होंने इस सुविधा का लाभ लेकर अपना मतदान किया।
गौरतलब रहे कि भिलाई नगर निगम के 70, रिसाली व भिलाई – चरोदा नगर निगम के 40-40 और जामुल नगर पालिका के 20 वार्ड को मिलाकर कुल 170 वार्डों के चुनाव हेतु आज मतदान शुरू हुआ। चारों निकाय में कुल 714 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस बार मतपत्र के माध्यम से चुनाव कराने से मतदाताओं को लगातार इस बात की जानकारी प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा दी जाती रही। गुलाबी रंग के मतपत्र में मतदाताओं ने मुहर लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस के जवानों की तैनाती सुनिश्चित रखी गई। वहीं पुलिस व जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मतदान केंद्रों की व्यवस्था का जायजा लेने घूमते रहे।
इस चुनाव में चरौदा नगर में 40 वार्ड के लिए 112 केंद्र में मतदान किए गए। यहां सुबह से लोगों की भीड़ जमा हुई थी। चरौदा में 147 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 1,28, 785 मतदाता को करना था। वहीं रिसाली नगर निगम में 40 वार्ड के लिए 163 कैंडिडेट मैदान में थे। यहां कुल 1,35,831 वोटर्स को मतदान करना था। इस प्रकार जामुल नगर पालिका में 20 वार्ड के लिए 97 उम्मीदवार मैदान में थे। जहां कुल 33561 वोटर्स को मतदान करना था। उतई नगर पंचायत के एक वार्ड में भी उपचुनाव है। यहां 5 उम्मीदवार मैदान में थे। जिनके भाग्य का फैसला 575 मतदाता करना था।
ज्ञातव्य हो कि दुर्ग जिले में चुनाव के लिए सभी निकायों में 733 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से भिलाई में 463, रिसाली में 122, भिलाई चरोदा में 112 दल, जामुल में 35 व उतई में एक मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसके आलावा सभी मतदान केन्द्रों में 61 सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई थी।
सांसद विजय बघेल ने सेक्टर 5 स्कूल, विधायक भसीन वैशाली नगर स्कूल तो देवेन्द्र ने हाउसिंग बोर्ड में किया मतदान
यहां प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने इलाकों में मतदान किया। सबसे पहले दुर्ग सांसद विजय बघेल अपने पत्नी के साथ भिलाई नगर निगम के सेक्टर 5 मिडिल स्कूल में मतदान करने पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस धांधली करवा रही है।सांसद विजय बघेल ने कहा कि जनता यह सब नहीं सहन करेगी। आने वाले समय में बीजेपी दुर्ग जिले के सभी निकायों में सरकार बनाएगी। बीजेपी के प्रत्याशी अधिक से अधिक वोट पाकर जीत दर्ज करेंगे।़
वैशाली नगर से बीजेपी विधायक विद्यारतन भसीन ने भी अपने परिवार के साथ वैशाली नगर स्कूल में मतदान किया। उन्होंने भिलाई में बीजेपी की शहर सरकार बनने का दावा किया। जनता कांग्रेस सरकारी की नकामयाबी का जवाब देगी।

Related Articles

Back to top button