छत्तीसगढ़

शासकीय कन्या शिक्षा परिसर भोरमदेव कवर्धा में कक्षा छठवी एवं नवमी में प्रवेश के लिए 24 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित Applications are invited till January 24 for admission in Class VI and Navami in Government Girls Education Complex Bhoramdev Kawardha.

शासकीय कन्या शिक्षा परिसर भोरमदेव कवर्धा में कक्षा छठवी एवं नवमी में प्रवेश के लिए 24 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

कवर्धा, 20 दिसम्बर 2021। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर भोरमदेव कवर्धा जिला कबीरधाम में कक्षा छठवी एवं नवमी में रिक्त सीट पर शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 2022 12 फरवरी 2022 शनिवार को सबेरे 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। आवेदन 24 जनवरी 2022 तक शासकीय कन्या शिक्षा परिसर भोरमदेव कवर्धा में जमा कर सकते हैं। प्रवेश के लिए गत परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रा को ही पात्रता होगी। जिला शिक्षा अधिकरी ने बताया कि कक्षा छठवीं में रिक्त सीट अनु. जन जाति, अनुजाति और अन्य वर्ग क्रमशः 28, 05, 02 कुल 35 और कक्षा नवमी में रिक्त सीट अनु. जन जाति 01 कुल एक रिक्त है।

Related Articles

Back to top button