छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मोदी सरकार ने पूरा किया घोषणा पत्र में किया गया वादा ।

यूथ पॉवर एसोसिएशन इंडिया ने कश्मीर से धारा 370 और 35 A खत्म होने की खुशी में यूथ पॉवर एसोसिएशन इंडिया ने मनाया जश्न ।

दुर्ग – आज जैसे ही संसद में देश के गृह मंत्री के द्वारा कश्मीर में धारा 370 और धारा 35 A हटाने का संकल्प पत्र पारित हुआ वैसे ही यूथ पॉवर एसोसिएशन इंडिया में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । सभी युवाओ ने एकजुट होकर कोसा नगर पहुँचे और आतिशबाजी करके और मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया । जहां हुय बलिदान मुखर्जी , वो कश्मीर हमारा है , इस नारे के साथ YPA ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित पूरी भाजपा सरकार के प्रति आभार जताते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद किया ।

जय प्रकाश यादव ने कहा कि धारा 370 जम्मू कश्मीर से हटा दिया गया। ये भारत देश के इतिहास में कभी भूले नहीं जाने वाला आज का फैसला है ये भारत के स्वर्णिम भविष्य का फैसला हैं और उन्होंने कहा मोदी जी को और शाह जी को धन्यवाद प्रकट करता हूं कि जो हमारे अखंड भारत के सर का ताज है कश्मीर उस कश्मीर से धारा 370 हटा दिया गया । अब कश्मीर में विकास होगा, अब अंतांकवादियों को जो हमारी सेना पर पथराव करते थे पत्थर बरसाते थे उनको सबक उनकी भाषा में सिखाया जाएगा, कश्मीर में विकास होगा कश्मीर एक उन्नति के राह पर बढ़ चलेगा । कश्मीर में कोई देश विरोधी नारे नहीं लगेंगे, अब देश में दो निशान दो विधान दो प्रधान नहीं चलेंगे, कश्मीर में जो दूसरा झंडा फहराया जाता था अब भारत देश का तिरंगा हर गली में फहराया जाएगा, ये अबतक के इतिहास की बहुत बड़ी कामयाबी है और जम्मू कश्मीर के नवजवानों को ये मै कहना चाहूंगा ये जो फैसला केंद्र ने लिया जो मोदी जी ने लिया जो अमित शाह ने लिया इसका समर्थन करें ये कश्मीर के नवजवानों के विकास का फैसला है अब कश्मीर निश्चित ही विकास के नित नए आयाम को छुएगा अब कोई कश्मीरी जवान 500 रुपयों के लिए। पत्थरबाजी नहीं करेगा…

कश्मीर हिंदुस्तान का है नहीं किसी के बाप का है और कश्मीर में जितनी भी पार्टी है उनसे भी मै कहना चाहूंगा की 370 धारा हटाया गया है इसका समर्थन करें नहीं तो पाकिस्तान भाग जाए ।

ज्ञात हो कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने कश्मीर से धारा 370 और 35 A हटाने के लिए अपने घोषणा पत्र में जनता से वादा भी किया था जिसे आज पूरा किया । प्रारंभ से ही भाजपा का कहना था कि एक देश मे दो निशान , दो विधान और दो प्रधान नही चलेंगे । अंततः ये लड़ाई आज खतम हुई । देश मे नए युग को शुरुआत हुई है ।

इस अवसर पर यूथ पावर एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश यादव महामंत्री निर्मल गुप्ता प्रवक्ता अभिषेक गुप्ता प्रदीप साहू पुनीत पवन राजपाल दीपक राजपाल पंकज संदीप राजेश यादव ,रविन्द्र यादव,उपाध्यक्ष मस्तान अली,मंत्री अजहर कुरेशी, उपाध्यक्ष मोहनराव ,कार्यकारिणी सदस्य लाला ठाकुर ,महामंत्री निर्मल गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ संजीव करमाकर,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष तोशान्त कुमार, मंत्री विजय कुमार साव ,संरक्षक दुर्गेश चौधरी,अखिलेश श्रीवास्तव ,प्रीतम सिंह,टी चंदू राव,सूर्यशेखर आजाद,मनीष कुमार, दीपक टोन्द्रे,आकाश शुक्ला, पुनीत कुमार, पंकज धीमान,निर्मल गुप्ता ,अभिषेक गुप्ता, ओपी ढीमर, दीपक बंजारे,प्रवीण तांडी,मोहनराव, सुमित सिंह,सूरज सिंह राजपूत ,कमल नारायण यदु,नरेश मिश्रा,अनिल,प्रदीप,कमल कुमार, देव कुमारी,लिखचन्द यादव,दीपक यदु,राजेश झाला यादव,याकूब मेमन,देवेंद्र गिरी गोस्वामी,शुभम,संत सिंह ठाकुर,अभिषेक सोनी,विजय कुमार साहू, रमेश खानपान, प्रदीप मंगराज ,विपुल कुमार परमीत सिंह, सरस्वती यादव, प्रदीप साहू, ओमप्रकाश ढीमर,एमडी इम्तियाज खान, अमित वर्मा ,कैलाश देवांगन, मोनू कंचन वार ,वासुदेव, शुभम साहू, वीरेंद्र कुमार सोनी, रामेश्वर साहू, राजकुमार, अर्जुन सोनी, शिवनी प्रसाद सोनी ,उषा दीवान ,मोनिका गावडे शुभम कुमार गुप्ता, दीपक राजपाल ,देवेंद्र गिरी गोस्वामी, देव कुमारी सहित भारी संख्या में आम जनमानस शामिल हुए

Related Articles

Back to top button