*नगरीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई ने ली अपराध समीक्षा हेतु राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना-चौकी के प्रभारियो की बैठक, अवैध कारोबारियो अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा के खिलाफ सख्त कार्यवाही के दिए दिशा-निर्देश*
*क्राइम रिपोर्टर:- ✍🏻मुदस्सर मोहम्मद*
*बेमेतरा:-* विगत 18 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा- धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना एवं चौकी के प्रभारियो, यातायात, डीसीबी, रक्षित निरीक्षक, चुनाव सेल प्रभारीयो का नगरीय निकाय चुनाव 2021 के मद्देनजर एवं अपराध समीक्षा बैठक ली गई। नगरीय निकाय चुनाव के लिये आचार सहिता लगने के बाद स्थानीय स्तर पर तैयारी की गई है जिसमें नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु प्रमुख रूप से कानुन व्यवस्था डियुटी के संबंध में चर्चा कर, चुनाव डियुटी में लगने वाले जिला पुलिस बल, होमगार्ड एवं विशेष पुलिस (कोटवार) तथा पोलिंग दल को मतदान केन्द्र भेजने व्यवस्था तथा चुनाव डियुटी पर तैनात पुलिस बल को आर्दश चुनाव आचार सहिता का पालन करने के साथ-साथ चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
साथ ही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा- धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा थाना व चौकी में लंबित अपराध / मर्ग / शिकायत / गुमइंसान / लंबित वारंट / 173 (8) जाफौ की थानावार जानकारी ली जाकर समीक्षा कर राजपत्रित अधिकारियो के सुपरविजन में शीघ्र निकाल करने, लंबित मर्ग की जांच शीघ्र पुर्ण कर राजपत्रित अधिकारी के माध्यम से एसडीएम महोदय को प्रतिवेदन प्रेषित करने, गुंडों, बदमाशों और माफिया से सख्ती से निपटने और बाहरी लोगों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखने की बात कही। स्थाई और गिरफ्तारी वारंटी की पतासाजी कर तामिल करने, असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, जमीन संबंधी प्रकरण व शिकायत पर तत्काल राजस्व विभाग को वैधानिक कार्यवाही हेतु पत्राचार कर निराकरण करने एवं माईनर एक्ट के तहत बाउंड ओव्हर, 107, 116 (3), 109, 110 जा.फौ.अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गांजा, जुआ, सट्टा पर सख्त प्रभावी कार्यवाही करने समस्त थान व चौकी प्रभारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियो को वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त पत्रों का अवलोकन कर सही समय पर जानकारी भेजने एवं मोबाईल एवं आनलाईन से होने वाले धोखाधड़ी से सावधान रहने व साईबर क्राईम, चिटफण्ड कंपनियों द्वारा आम जनता ठगी का शिकार न हों, इसके लिए हर स्तर के अधिकारी को पूरी सतर्कता बरतने, बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने तथा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारियों और आरक्षकों को संवेदनशील बनाने, हर थाने में ग्रामीण जन अपनी बात रख सकें तथा लोगों को यह महसूस होना चाहिए कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है। नागरिकों में ट्रैफिक सेंस विकसित करने तथा पुलिस जनमित्र योजना के तहत जागरूकता अभियान चलाने निर्देश दिए।
उक्त मीटिंग में अति. पुलिस अधीक्षक- पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)- रामकुमार बर्मन, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला- तेजराम पटेल, रक्षित निरीक्षक- संजय सुर्यवंशी, एसपी स्टेनो- अजय देवांगन तथा जिले के समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारियों में निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, निरीक्षक अंबर सिंह, निरीक्षक राजेश मिश्रा, निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, उप निरीक्षक नासिर खान, उप निरीक्षक डी.एन. सिंह, उप निरीक्षक बी. आर. ठाकुर, उप निरीक्षक अंजोर लाल चतुर्वेदी, उप निरीक्षक जी.पी. चिण्डा, सउनि डी.एल. सोना, सउनि गौकरण वर्मा, सउनि राजेश ठाकुर, प्रधान आरक्षक घनश्याम साहू, प्रधान आरक्षक विनोद शर्मा, सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।