Uncategorized
पाईप लाईन फटने का महापौर ने किया मुआयना

भिलाई। रुआबांधा बस्ती में पाईप लाईन फटने की वजह से सेक्टर इलाके में पानी की समस्या को देखते हुए इस पुरे मामले का मुआयना करने महापौर देवेन्द्र यादव रुआबांधा बस्ती पहुंचे जहां पर उपस्थित अधिकारियों को जल्द से जल्द पाईप लाईन सुधारने के निर्देश दिये गये । श्री यादव ने पाईप लाईन फटने के कारण एवं पानी रिसाव हो रहे इलाके का दौरा किया तथा बारिकी से निरीक्षण किया । इस दौरान महापौर परिषद के सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू उपस्थित रहे।