इस राज्य में 10वीं तक के विद्यार्थियों को मिलेगी प्री-मैट्रिक स्कालरशिप, देखें डिटेल Students up to class 10th will get pre-matric scholarship in this state, see details

झारखंड राज्य में पहली से 10वीं कक्षा तक के छात्रों को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति दी जाएगी. इस संबंध में झारखंड कल्याण विभाग के सचिव की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं. जिसके अनुसार राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को योजना के तहत छात्रवृत्ति (Pre Matric Scholarship) दी जाएगी.
कल्याण विभाग के सचिव ने कल्याण पोर्टल पर रिपोर्ट को तत्काल अपडेट करने का निर्देश दिया है. साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कोई भी छात्र या छात्रा, छात्रवृत्ति से वंचित न रह जाएं. इसके अलावा जिनका आधार कार्ड नहीं बना है, वह भी जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा जिन छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड हैं, मगर बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है, उन्हें भी फिर से केवाईसी कराने की आवश्यकता है. ऐसे मामलों के भी तत्काल समाधान निकालने का निर्देश दिए गए हैं.