महिलाएँ हर क्षेत्र में काबिलियत का प्रदर्शन कर देश ही नही विदेशों में भी कामयाबी कर रही है हासिल-दासगुप्ता
भिलाई महिला समाज ने हर्षोल्लास से मनाया 62वाँ स्थापना दिवस समारोह
भिलाई। अंचल और देश की प्रमुख समाजसेवी महिला संगठनों में से एक इस्पात नगरी, भिलाई की सशक्त महिला संगठन, भिलाई महिला समाज ने रविवार 4 अगस्त को अपना 62वाँ स्थापना दिवस उत्साह एवं उल्लासपूर्वक मनाया। यह समारोह सिविक सेंटर (इंदिरा प्लेस) स्थित कलामंदिर, भिलाई में आयोजित किया गया। समारोह में जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय की संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ श्रीमती प्रतिभा इस्सर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कीं। इस अवसर पर जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय की निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ श्रीमती जी मालिनी विशेष रूप से उपस्थित थीं।
समारोह में भिलाई महिला समाज के उपाध्यक्ष डॉ श्रीमती सुप्रभा मिश्रा दास, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती अम्बिका नायक, श्रीमती रफत बसर, श्रीमती स्वागता बिस्वास और श्रीमती रेखा सिंह सहित सचिव श्रीमती आभा झा, संयुक्त सचिव श्रीमती रत्ना रानी डोकानिया, कोषाध्यक्ष श्रीमती गायत्री साहू, सह-कोषाध्यक्ष श्रीमती अर्चना शर्मा एवं भिलाई महिला समाज के विभिन्न उत्पादक इकाइयों के प्रभारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
इस दौरान भिलाई महिला समाज की महासचिव श्रीमती आभा झा ने उपस्थितों का स्वागत करते हुए महिला समाज की वर्ष भर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। भिलाई महिला समाज के 62वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता ने कहा कि भिलाई महिला समाज न केवल महिलाओं के उत्थान की दिशा में कार्य कर रहा है बल्कि यह महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक उन्नति, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने देश के लिए पदक जीतने वाली हिमा दास का उदाहरण देते हुए कहा कि आज महिलाएँ हर क्षेत्र में उत्तरोत्तर काबिलियत का प्रदर्शन करते हुए न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी कामयाबी हासिल कर रही हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भिलाई बिरादरी प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी रहा है जिसमें भिलाई महिला समाज की भी उल्लेखनीय भूमिका है।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा भिलाई महिला समाज की उपलब्धियों पर आधारित फोल्डर का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर समारोह की विशिष्ट अतिथि डॉ (श्रीमती) प्रतिभा इस्सर ने भिलाई महिला समाज द्वारा संचालित विभिन्न इकाइयों की प्रशंसा करते हुए महिलाओं द्वारा इन इकाइयों में दी जा रही सेवाओं की भी सराहना की।
समारोह में भिलाई महिला समाज द्वारा संचालित 10 क्लबों के सचिवों को पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात् श्रेष्ठ क्लब का खिताब संयुक्त रूप से सेक्टर-9 एवं मरौदा क्लब को दिया गया।
समारोह के आकर्षण का केन्द्र भिलाई महिला समाज के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत साँस्कृतिक कार्यक्रम रहे। जिसमें विभिन्न क्लबों के सदस्यों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। जिसकी उपस्थितों ने ताली की गडग़ड़ाहट के साथ भरपूर सराहना की। समारोह का संचालन सुश्री माया बैनर्जी ने किया, वहीं साँस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सुश्री बबिता सोनी ने किया।